Authors
Claim
उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वे गोमांस खाते हैं।
Fact
यह दावा भ्रामक है। उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के संदर्भ में यह बात कही थी।
20 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं। इस बीच शिव सेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे का एक बयान वायरल हो रहा है। एक क्लिप के साथ दावा किया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे ने यह स्वीकारा है कि वे गोमांस खाते हैं।
एक एक्स पोस्ट (आर्काइव) में उद्धव ठाकरे का वायरल क्लिप शेयर किया गया है। 51 सेकंड के इस क्लिप के पहले 10 सेकंड में वे मराठी में कहते दिख रहे हैं कि ”मैं गोमांस खाता हूं, मैं गोमांस खाता हूं…” इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए हिंदू मतदाताओं से अपील की जा रही है कि वे उद्धव ठाकरे की पार्टी को वोट न दें। क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा है, “हिंदू मतदाताओं, मैं गोमांस खाता हूं, मैं गोमांस खाता हूं…आप मेरा जो करना चाहते हैं, वह करें … हिंदुओं आप किस लायक हैं…”(मराठी से अनुवादित)
ऐसे अन्य पोस्ट यहाँ और यहाँ देखें।
Fact Check/Verification
जांच की शुरुआत में हमने संबंधित की-वर्ड को Google सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली जो इस दावे की पुष्टि करती हो। वायरल क्लिप को गौर से देख्नने पर वीडियो में एक जगह ‘दशहरा रैली लाइव’ लिखा हुआ नजर आता है।
‘उद्धव ठाकरे का दशहरे पर संबोधन’ की-वर्ड्स सर्च करने पर हमने पाया कि यह वीडियो 12 अक्टूबर, 2024 को मुंबई के शिवाजी पार्क में हुई दशहरा रैली का है। इस रैली का लाइव प्रसारण हमें ‘शिवसेना (यूबीटी)’ और ‘लोकसत्ता’ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। इस लाइव प्रसारण में 1 घंटा 17 मिनट 07 सेकेंड पर वह कहते हैं, (मराठी से अनुवादित) “अगर आपने गोमांस तस्करी के लिए आर्यन मिश्रा की हत्या की है. .. तो किरण रिजिजू ने खुद कहा था कि मैं गोमांस खाता हूं, गोमांस खाता हूं, तुम मेरे साथ जो करना चाहते हो वह करो। आप उनके साथ क्या करते हैं?…”
इससे स्पष्ट हो जाता है कि उद्धव ठाकरे के बयान से “किरण रिजिजू ने कहा था…” काटकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। यह क्लिप हिंदुस्तान और ज़ी 24 आवर्स द्वारा शेयर किये गए वीडियो में भी मौजूद है।
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि उद्धव ठाकरे द्वारा केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के संदर्भ में दिए गए बयान को काटकर, अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है।
Result: Missing Context
Sources
Google Search
Video published by Loksatta on October 12, 2024
Video published by Live Hindustan on October 12, 2024
Video published by Zee 24 Taas on October 12, 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z