Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
यह वीडियो यूक्रेन के हालिया हमले के बाद रूस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई का है.
नहीं, वायरल वीडियो एक साल पुराना है.
सोशल मीडिया पर एक हमले का वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि यह दृश्य यूक्रेन के हालिया हमले के बाद रूस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई का है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो 8 जुलाई 2024 का है, जब रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव में कई जगहों पर हमले किए थे.
गौरतलब है कि बीते 1 जून को यूक्रेन के 100 से अधिक ड्रोन्स ने रूस के अंदर स्थित वायु सेना के ठिकानों पर हमला किया. इस ऑपरेशन का नाम “स्पाइडर वेब” रखा गया था. इसके बाद रूस के रक्षा मंत्रालय ने भी यह पुष्टि की कि ये हमले उनके देश के पांच क्षेत्रों मुरमान्स्क, इरकुत्स्क, इवानोवो, रियाज़ान और अमुर में हुए, लेकिन दासिर्फ़ मुरमान्स्क और इरकुत्स्क में ही विमानों को नुकसान हुआ.
वायरल वीडियो करीब 32 सेकेंड का है, जिसमें एक जगह पर मिसाइल से हमला होता हुआ दिखाई दे रहा है और वहां से आग एवं धुआं भी उठ रहा है. इस वीडियो को हालिया बताकर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “यूक्रेन पर रूस ने अब जबरदस्त जवाबी हमला शुरू कर दिया है”.
यूक्रेन के हालिया हमले के बाद रूस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल इस वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने कीफ्रेम की मदद रिवर्स सर्च किया. इस दौरान दुनिया भर के घटनाक्रमों पर नजर रखने वाले एक X अकाउंट से 9 जुलाई 2024 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला. हालांकि, वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में भी इसे रूस-यूक्रेन युद्ध का ही बताया गया था.
इस वीडियो में एक टेलीग्राम अकाउंट का लोगो भी मौजूद था, इसलिए हमने उक्त टेलीग्राम अकाउंट को भी खंगाला. इस दौरान हमें 8 जुलाई 2024 को इस अकाउंट पर शेयर किया गया यह वीडियो मिला. वीडियो के साथ मौजूद रूसी कैप्शन में लिखा हुआ था, “कीव, आर्टेम प्लांट पर आज के क्रूज मिसाइल हमले का फुटेज”.
इसके अलावा हमें इस टेलीग्राम अकाउंट पर इस हमले से जुड़े कुछ अन्य वीडियो भी मिले, जिन्हें 8 जुलाई 2024 को ही शेयर किया गया था. इन वीडियोज के साथ मौजूद रूसी कैप्शन में भी इसे कीव का ही बताया गया था.
जांच में हमें एक यूक्रेनी टेलीग्राम अकाउंट से भी 8 जुलाई 2024 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला. यह अकाउंट यूक्रेन पर रूस के हमले से जुड़े फुटेज शेयर करता है. इस अकाउंट ने भी उक्त वीडियो को शेयर करते हुए इसे 8 जुलाई 2024 को कीव पर हुए रूसी Kh-101 मिसाइल हमले का बताया था.
इसके अलावा, हमें रूसी सरकार से जुड़े टेलीग्राम चैनल RYBAR पर भी 8 जुलाई 2024 को शेयर किया गया एक ग्राफिक्स मिला, जिसमें बताया गया था कि रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई अन्य इलाकों पर हमला किया.
इनमें से एक हमला ओखमतडेट चिल्ड्रन हॉस्पिटल की मुख्य इमारत के पास एक इमारत पर हुआ और एक हमला कीव में मौजूद आर्टेम प्लांट पर हुआ था. इस दौरान यूक्रेन ने यह दावा किया कि रूस ने कीव में मौजूद ओखमतडेट चिल्ड्रन हॉस्पिटल को भी निशाना बनाया.
रूस के रक्षा मंत्रालय ने 8 जुलाई 2024 को किए गए एक टेलीग्राम पोस्ट में यह दावा किया कि रूस ने नागरिक सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया है, बल्कि उसने सिर्फ यूक्रेन के मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर और एविएशन बेस को निशाना बनाया था.
जांच में हमने वीडियो में दिख रही उंची बिल्डिंग का भी पता लगाया तो पाया कि यह बिल्डिंग यूक्रेन की राजधानी कीव में मौजूद होटल लुकिअनिवका की है.
खोजने पर हमें गूगल मैप्स पर मौजूद स्ट्रीट व्यू में भी इस होटल के दृश्य मिले, जो वायरल वीडियो से मेल खाते हैं. आप नीचे मौजूद तस्वीर से इसे आसानी से समझ सकते हैं.
इसके अलावा, खोजी वेबसाइट बेल्लिंगकैट ने भी 9 जुलाई 2024 को एक रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें उन्होंने कीव में 8 जुलाई 2024 को हुए रूसी हमले के कई दृश्यों को जांचा था. बेल्लिंगकैट ने अलग-अलग वीडियो का अध्ययन करने के बाद इस ओर इशारा किया कि रूस ने इस हमले में Kh-101 क्रूज मिसाइल का इस्तेमाल किया, जिससे ओखमतडेट चिल्ड्रन हॉस्पिटल को भयंकर नुकसान पहुंचा था और इसमें करीब दो लोगों की भी मौत हो गई थी.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि यह वीडियो यूक्रेन के हालिया हमले के बाद रूस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई का नहीं, बल्कि करीब एक साल पुराना है.
Our Sources
Video Posted by Open Source Intel X account 9th July 2024
Video Posted by voenacher Telegram account on 8th July 2024
Video Posted by Jūsu Informācijas Mākonis Telegram account on 8th July 2024
Visuals available on Google Street View
Article Published by bellingcat on 9th July 2024
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
July 4, 2025
Runjay Kumar
July 3, 2025
Runjay Kumar
July 2, 2025