Sunday, March 16, 2025
हिन्दी

Fact Check

वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति नहीं हैं यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की

Written By Saurabh Pandey
Mar 7, 2022
banner_image

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अपने देश की रक्षा करने की बजाय महिलाओं के साथ गाना गा रहे हैं.

Russia Ukraine conflict के बीच यूक्रेन में तबाही का मंजर और भी ज्यादा भयावह होता जा रहा है. रूस द्वारा यूक्रेन पर आधिपत्य जमाने के लिए चल रही इस लड़ाई में यूक्रेनी लोगों के साथ रूस के सैनिकों के मारे जाने की भी खबरें आ रही हैं. रूस-यूक्रेन विवाद के बीच भारत ने किसी का भी पक्ष ना लेते हुए यूनाइटेड नेशंस (United Nations) द्वारा रूस के ऊपर प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से आयोजित वोटिंग प्रक्रियाओं से दूरी बना रखी है.

इसका असर भारत में सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां यूजर्स मानवता के नाते भारत से इस विवाद में हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं, तो वहीं सोशल मीडिया यूजर्स का एक दूसरा धड़ा भारत के प्रति रूसी सहयोग और यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा के लिए सरकार से एक निरपेक्ष रवैया बनाये रखने की मांग भी कर रहा है.

इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अपने देश की रक्षा करने की बजाय महिलाओं के साथ गाना गा रहे हैं.

https://twitter.com/Rajendr48259475/status/1498262006306017281
https://twitter.com/WokePandemic/status/1498289911501582342

Fact Check/Verification

‘यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अपने देश की रक्षा करने की बजाय महिलाओं के साथ गाना गा रहे हैं’ दावे के साथ शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने वीडियो के एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें कई ऐसे लेख प्राप्त हुए जिनसे इस बात की पुष्टि होती है कि वायरल वीडियो 2017 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अपने देश की रक्षा करने की बजाय महिलाओं के साथ गाने गा रहें हैं
गूगल सर्च से प्राप्त परिणाम

То є Львів! नामक वेबसाइट द्वारा 26 नवंबर, 2017 को प्रकाशित एक लेख के अनुवादित वर्जन के अनुसार, यह वीडियो League Of Laughter नामक एक यूक्रेनी शो का एक हिस्सा है. उक्त लेख में ‘League Of Laughter’ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल द्वारा प्रकाशित एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल वीडियो मौजूद है.

prolviv.com नामक वेबसाइट द्वारा 24 अक्टूबर, 2017 को प्रकाशित एक लेख के अनुवादित वर्जन के अनुसार, यह वीडियो League Of Laughter नामक शो के दौरान Vinnytsia टीम द्वारा ‘Eyes of a Maiden’ गाने की परफॉरमेंस का है.

prolviv.com द्वारा प्रकाशित लेख का एक अंश

बता दें कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) राष्ट्रपति बनने के पहले अपने कॉमेडी शो ‘League Of Laughter’ के होस्ट हुआ करते थे. Vinnytsia टीम के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वीडियो में दिख रहे कलाकार का नाम Василь Гуменюк (Vasyl Humenyuk या Vasily Gumenyuk) है जो कि 2017 में League Of Laughter शो का हिस्सा थे. यही जानकारी League Of Laughter की वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है.

League Of Laughter की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी

Conclusion

इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि ‘यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अपने देश की रक्षा करने की बजाय महिलाओं के साथ गाना गा रहे हैं’ दावे के साथ शेयर किया जा रहा यह वीडियो असल में 2017 का है. वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) नहीं बल्कि Василь Гуменюк (Vasyl Humenyuk या Vasily Gumenyuk हैं जो कि वोलोदिमीर जेलेंस्की द्वारा पूर्व में होस्ट किये गए शो League Of Laughter का हिस्सा थे.

Result: Misleading

Our Sources
Article published by prolviv.com
YouTube video by League Of Laughter
Official website of League Of Laughter

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,450

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।