Claim
उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज और बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की साजिश के चलते उन्नाव रेप पीड़िता का निधन।
Verification
टीवी पत्रकार अंजना ओम कश्यप के एक ट्वीट को रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने कहा कि उन्नाव रेप पीड़िता का निधन हो गया है। यूजर ने इस घटना का जिम्मेदार कुलदीप सेंगर और साक्षी महाराज को बताया है। ख़ास बात यह है कि इस ट्वीट को कई बार रिट्वीट और लाइक भी किया गया है।
उन्नाव रेप मामला देश का बहुचर्चित मुद्दा बन चुका है फिर भी
रेप पीड़िता के बारे में बताना जरूरी है। 4 जून साल 2017 को उन्नाव के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर गांव की लड़की ने रेप का आरोप लगाया था। हालांकि उसके आरोपों को यूपी पुलिस ने हल्के में लेते हुए शुरुआत में कोई कार्रवाई नहीं की थी। बाद में कोर्ट की फटकार पर मामला दर्ज़ हुआ था। पूरा मामला
BBC के इस लेख में पढ़ा और समझा जा सकता है।
उन्नाव रेप पीड़िता अपने वकील और चाची सहित मौसी के साथ जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही थी। इसी दौरान बेकाबू ट्रक ने उसकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसकी चाची और मौसी की मौत हो गई। घटना में पीड़िता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर पर रखा गया है।
NDTV की इस खबर को पढ़कर पूरे मामले को समझा जा सकता है।
क्या वाकई सड़क हादसे में घायल उन्नाव रेप पीड़िता की मौत हो गई इस बाबत हुई पड़ताल के दौरान कई समाचार देखने और पढ़ने को मिले।
न्यूज़ स्टेट समाचार चैनल के एक वीडियो क्लिप में पीड़िता की ताजा मेडिकल बुलेटिन के बारे में जिक्र किया गया है और बताया गया है कि दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है।
नवभारत टाइम्स ने अपने हालिया प्रकाशित खबर में कहा है कि कुलदीप सेंगर को बीजेपी ने निलंबित किया गया है। खबर ने रेप पीड़िता की हालत को नाजुक बताते हुए लिखा है कि स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है।
पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि सड़क दुर्घटना में घायल वकील और रेप पीड़िता की हालत नाजुक है लेकिन उसका निधन नहीं हुआ है। दूसरी तरफ उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज पर ट्वीट में लगाए गए आरोप साबित नहीं हुए हैं। पूरे मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने मामला सीबीआई को सौंप दिया है।
Tools Used
- Google Reverse Image
- Google Keywords
- YouTube Search
Result- False