Fact Check
फैक्ट चेक: क्या उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में चोरी के आरोप में युवक को उल्टा लटकाकर यातना दी गई?
Claim
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में चोरी के आरोप में युवक को उल्टा लटकाकर यातना दी गई.
Fact
नहीं, यह वीडियो अलीगढ़ में मुहर्रम के दौरान दिखाए गए करतब का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में चोरी के आरोप में युवक को उल्टा लटकाकर यातना दी गई.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो अलीगढ़ के अब्बासी अखाड़े द्वारा मुहर्रम के दौरान दिखाए गए करतब का है.
वायरल वीडियो 24 सेकेंड का है, जिसमें एक युवक को उल्टा लटकाया गया है और उसके आसपास लाल रंग की टी-शर्ट पहने कई और युवक खड़े हैं. इस दौरान वहां काफी भीड़ भी जमा है. तभी लटकाए गए युवक के ठीक नीचे पटाखे फूटने लगते हैं और वह तड़पने लगता है. वीडियो में टेक्स्ट भी मौजूद है, जिसमें लिखा हुआ है “यूपी फिरोजाबाद में पब्ल्कि ने चोर का किया बुरा हाल”.
इस वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ कई X अकाउंट से शेयर किया गया है.

Fact Check/Verification
फिरोजाबाद में चोरी के आरोप में युवक को उल्टा लटकाकर यातना दिए जाने के दावे से वायरल वीडियो की पड़ताल में वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर हमें लाल रंग के कई टी-शर्ट्स पर अब्बासी अखाड़ा चण्डौस लिखा हुआ दिखाई दिया.

ऊपर मिली जानकारी के आधार पर गूगल सर्च किया तो हमें जालिम इरफ़ान अब्बासी नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से 13 जुलाई 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे. वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में लिखा हुआ था, “अब्बासी अखाड़ा चण्डौस खैर करतब”.

इसके बाद हमने जब उक्त इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगाला तो हमें वहां वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्यों कई अन्य वीडियोज मिले. इन वीडियोज को देखने से यह प्रतीत हो रहा था कि ये मुहर्रम के दौरान अब्बासी अखाड़ा द्वारा दिखाए गए करतब का वीडियो है.

इस दौरान हमने जब वायरल वीडियो वाली जगह को जियोलोकेट करने की कोशिश की तो पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहा दृश्य अलीगढ़ के खैर का है. जिसे आप नीचे मौजूद तस्वीर में देख सकते हैं. पाठकों की जानकारी के लिए बता दूं कि खैर और चण्डौस के बीच की दूरी करीब 21 किलोमीटर है.

हमने अपनी जांच के दौरान चण्डौस के पत्रकार श्याम सुंदर बालाजी की मदद से चण्डौस मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष शाहनवाज अली से संपर्क किया. उन्होंने वायरल दाव का खंडन करते हुए कहा कि यह मुहर्रम के दौरान खेले गए करतब का दृश्य है. इस दौरान उन्होंने भेजे गए वीडियो में उक्त युवक को भी दिखाया, जिसे वायरल वीडियो में चोर बताया गया है. आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं.
जांच में हमें फिरोजाबाद पुलिस के X अकाउंट से किया गया एक रिप्लाई भी मिला. यह रिप्लाई उन्होंने एक पोस्ट पर किया था, जिसमें वायरल वीडियो को फिरोजाबाद का बताया गया था. पुलिस ने रिप्लाई में लिखा था, “उक्त वीडियो एवं घटना जनपद फिरोजाबाद से सम्बन्धित नहीं है. आपके द्वारा उक्त वीडियो को जनपद फिरोजाबाद का बताकर वीडियो की सत्यता की पुष्टि किए बिना पोस्ट की गयी है. भ्रामक व तथ्यहीन पोस्ट कर अफवाह फैलाना एक दंडनीय अपराध है. कृपया इसे तत्काल हटाएं अन्यथा आपके विरुद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी”.

Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि फिरोजाबाद में चोरी के आरोप में युवक को उल्टा लटकाकर यातना दिए जाने के दावे से वायरल यह वीडियो असल में अलीगढ़ के एक मुहर्रम जुलुस का है.
Our Sources
Video Posted by an Instagram account on 13th July 2025
Reply by Firozabad Police X account on 27th Aug 2025
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z