Authors
Claim
उत्तर प्रदेश के करहल उपचुनाव में भाजपा को वोट करने पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा दलित लड़की की हत्या का वीडियो
Fact
यह वीडियो कुशीनगर जिले के हनुमानगंज में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का है.
सोशल मीडिया पर एक मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के करहल उपचुनाव में भाजपा को वोट करने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दलित युवती की हत्या कर दी.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के करहल का नहीं, बल्कि कुशीनगर जिले के हनुमानगंज में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का है.
20 नवंबर को करहल सीट पर उपचुनाव के दौरान एक दलित युवती का शव बोरे में बरामद हुआ था. शव बरामद होने के बाद पीड़ित परिवार ने यह आरोप लगाया कि भाजपा के पक्ष में वोट देने की बात कहने पर समाजवादी पार्टी समर्थक प्रशांत यादव और उसके साथियों ने उसकी बेटी के साथ गैंगरेप कर हत्या कर दी. इस मामले में आरोपी प्रशांत यादव और उसके साथियों को जेल भेज दिया गया है.
वायरल वीडियो करीब 2 मिनट 20 सेकेंड का है. वीडियो में दो पक्ष आपस में एक दूसरे के ऊपर लाठी-डंडे और ईंट से हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में कुछ पुरुषों को महिलाओं के ऊपर भी बेरहमी से हमला करते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “करहल में एक दलित बेटी की निर्मम हत्या अखिलेश यादव कि समाजवादी पार्टी के प्रसांत यादव ने सिर्फ इसलिए कर दि क्योंकि उस लड़की ने कमल पर वोट डालने को कहा”.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल वीडियो के कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें एक X अकाउंट से पोस्ट किया गया यह वीडियो मिला. इस वीडियो के कैप्शन में इसे उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का बताया गया था.
इसी पोस्ट के रिप्लाई में कुशीनगर पुलिस के द्वारा दिया गया जवाब भी मौजूद था, जिसमें लिखा गया था कि “प्रकरण में थाना हनुमानगंज पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है”.
इसके बाद हमने ऊपर मिली जानकारी के आधार पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर 19 नवंबर 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले दृश्य फीचर इमेज के रूप में मौजूद थे.
रिपोर्ट में यह बताया गया था कि यह मामला कुशीनगर जिले के खड्डा के पास हनुमानगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव का है. जहां गांव के पूर्व प्रधान नागेन्द्र चौधरी और राबड़ी देवी के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. इसी दौरान बीते 18 नवंबर को दोनों पक्षों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत करा दिया.
लेकिन पुलिस के लौटने के बाद दोनों पक्ष फिर से लड़ पड़े और एक दूसरे के ऊपर लाठी-डंडे, ईंट, लात-घूसों से पीट-पीट कर हमला किया. इस हिंसक विवाद में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. मारपीट की इस घटना में हनुमानगंज पुलिस ने 6 लोगों के ऊपर मुक़दमा दर्ज किया और दो लोगों को जेल भेज दिया.
इस दौरान हमें लाइव हिंदुस्तान की वेबसाइट पर भी इससे जुड़ी रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी बताया गया था कि रास्ते के विवाद में भगवानपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें करीब पांच लोग घायल हो गए. घायल लोगों को पहले पास के सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया. फिर वहां से तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. हनुमानगंज थाने ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया.
हमने अपनी जांच को पुख्ता करने के लिए हनुमानगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी से भी संपर्क किया तो उन्होंने हमें बताया कि भगवानपुर गांव में 18 नवंबर को रास्ता विवाद के कारण दो पक्षों में मारपीट हुई थी. दोनों पक्ष अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं और इस संबंध में मुक़दमा दर्ज कर दो लोगों को जेल भेजा गया है.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो करहल उपचुनाव में भाजपा को वोट देने की बात कहने पर युवती के ऊपर हुए हमले का नहीं है, बल्कि यह कुशीनगर जिले में जमीन विवाद में हुई मारपीट का है.
Result: False
Our Sources
Reply by Kushingar police on 19th Nov 2024
Article Published by Navbharat Times on 19th Nov 2024
Article Published by Live Hindustan on 19th Nov 2024
Telephonic Conversation with Hanumanganj SHO
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z