सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यूपी पुलिस थाने के अंदर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर रही है। वायरल वीडियो में पुलिस की वर्दी में मौजूद कुछ सिपाही एक व्यक्ति को बुरी तरह पीटते नज़र आ रहे हैं।
एक फेसबुक पेज ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “वीडियो #रामराज्य उत्तर प्रेदेश की बताई जा रही है, यह पुलिस संविधान के अधीन है या RSS, VHP के,ज़ुल्म किसी पर भी हो मुसलमान, दलित, आदिवासी सहन नहीं किया जाएगा।”
((उपरोक्त फेसबुक पोस्ट के कैप्शन को अक्षरश: लिखा गया है।)
वहीं, फेसबुक पर एक यूजर ने वी़डियो शेयर कर दावा किया, “”वीडियो #रामराज्य का बताया जा रहा है, वैसे इसे कौन सी डिग्री कहना उचित रहेगा?”
(उपरोक्त फेसबुक पोस्ट के कैप्शन को अक्षरश: लिखा गया है।)
एक अन्य फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “वीडियो #रामराज्य का बताया जा रहा है, वैसे इसे कौन सी डिग्री कहना उचित रहेगा?”
(उपरोक्त फेसबुक पोस्ट के कैप्शन को अक्षरश: लिखा गया है।)
दरअसल, बीते दिनों यूपी के जौनपुर जिले की एक दलित बस्ती की कुछ महिलाओं द्वारा यह आरोप लगाया गया था कि पुलिस ने उन्हें निर्वस्त्र करके पीटा। इस मामले को लेकर यूपी में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और भीम आर्मी ने योगी सरकार की पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल है, जिसमें महिलाएं अपने कपड़े उठाकर अपने शरीर पर लगे चोट के निशान को दिखा रही हैं। वहीं, जौनपुर पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस मामले में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी और इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार, वायरल वीडियो में दिख रही महिलाएं मुकदमे में आरोपी थीं और पुलिस थाने में महिलाओं के साथ अभद्रता होने की बात निराधार है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यूपी पुलिस थाने के अंदर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर रही है।
Fact Check/Verification
यूपी पुलिस थाने के अंदर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर रही है, दावे के साथ वायरल हुए वीडियो की सत्यता जांचने के लिए हमने इसे inVid टूल की मदद से कुछ की-फ्रेम्स में बदला। एक की-फ्रेम के साथ गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें NewsNation द्वारा 10 जनवरी 2020 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के देवरिया जिले में मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़े गए एक युवक की पुलिसकर्मियों ने थाने में पिटाई कर दी। बतौर रिपोर्ट, देवरिया के मदनपुर थाने में हुई पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने तीनों सिपाहियों को निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। Newsnation द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में वायरल वीडियो की तस्वीर मौजूद है।
पड़ताल के दौरान हमने कुछ कीवर्ड की मदद से ट्विटर पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें Zee News UP/Uttarakhand द्वारा 9 जनवरी 2020 को किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। ट्वीट के अनुसार, ‘यूपी में मोबाइल चोरी के आरोपी युवक को पुलिसकर्मियों ने बुरी तरह पीटा, वीडियो हुआ वायरल’.
Zee News UP/Uttarakhand द्वारा किए गए इस ट्वीट में देवरिया पुलिस ने रिप्लाई किया है। देवरिया पुलिस के रिप्लाई के अनुसार, पुलिस को मिली मोबाइल चोरी की सूचना पर पुलिस, सुमित गोस्वामी नामक एक युवक को थाने में पकड़ कर ले आई। आरोपी युवक से चोरी के संबंध में पूछताछ के दौरान हेड कॉन्स्टेबल चंद्रमौलेश्वर सिंह, लाल बिहारी और जितेंद्र यादव ने उसकी बेरहमी से पिटाई करते हुए उसके साथ गाली-गलौज की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामले की जांच क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर को सौंपी गई। जांचोपरांत तीनों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध अभियोजन पंजीकृत कराकर उन्हें निलंबित कर दिया गया।
इसके अलावा कई मीडिया संस्थानों ने देवरिया पुलिस द्वारा थाने में युवक की पिटाई के वीडियो के संबंध में रिपोर्ट प्रकाशित की थी।
बताते चलें, दो वर्ष पूर्व सोशल मीडिया पर इस वीडियो के एक स्क्रीनशॉट को वायरल कर दावा किया गया था कि पुलिस ने थाने में पत्रकार अर्नब गोस्वामी की पिटाई की है। Newschecker द्वारा वायरल तस्वीर की पड़ताल में ये दावा भ्रामक निकला था, जिसका फैक्ट चेक आप यहां पढ़ सकते हैं।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि यूपी पुलिस थाने के अंदर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर रही है दावे के साथ शेयर किया गया वीडियो दो साल पुराना है।
Result: Misleading/Partly False
Our Sources
Report Published by News Nation on 10 January 2020
Tweet Replies by Deoria Police on 9 January 2020
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]