सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग सड़क पर खड़ी गाड़ियों में आग लगाते नजर आ रहे हैं. वीडियो को पश्चिम बंगाल के मालदा में भड़की हिंसा का बताकर शेयर किया जा रहा है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल के मालदा का नहीं, बल्कि बांग्लादेश के सिलहट में 2023 में हुए एक विरोध प्रदर्शन का है.
बीते 26 मार्च को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मोथाबाड़ी इलाके में मस्जिद के सामने से एक जुलूस निकला था. जिसके बाद विरोध में अगले दिन प्रदर्शन हुआ और इसी दौरान हिंसा भड़क गई. भीड़ ने कई दुकानों, गाड़ियों और घरों पर हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक़ हालात अब नियंत्रण में है.
वायरल वीडियो 38 सेकेंड का है, जिसमें एक हिंसक भीड़, सड़क पर खड़ी गाड़ियों और वहां से गुजरती गाड़ियों में आग लगाती और तोड़फोड़ करती दिखाई दे रही है. इतना ही नहीं, भीड़ ने एम्बुलेंस में भी आग लगा दिया.
वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “बंगाल के मालदा में हिंदुओं के खिलाफ हुए अत्याचार का मंज़र इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है. TMC राज में मुस्लिम कट्टरपंथियों को खुली छूट और हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है”.

यह वीडियो इसी तरह के दावे वाले कैप्शन के साथ फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.

Fact Check/Verification
पश्चिम बंगाल के मालदा में भड़की हिंसा का बताकर वायरल हुए वीडियो की जांच के दौरान, कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर बांग्लादेशी न्यूज आउटलेट Prothom Alo के यूट्यूब अकाउंट से 27 नवंबर 2023 को अपलोड की गई एक वीडियो रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो से जुड़े कुछ दृश्य मौजूद थे.

रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के सिलहट शहर में मशाल जुलूस के दौरान वाहनों में तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई. यह मशाल जुलूस बांग्लादेश की राजनीतिक पार्टी बीएनपी के समर्थन में निकाली गई थी और इसी दौरान एम्बुलेंस सहित सड़क पर खड़ी कई गाड़ियों में आग लगा दी गई. यह घटना शहर के सुबिद बाजार इलाके में हुई थी.
जांच में हमें Prothom Alo की वेबसाइट पर भी 26 नवंबर 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने 26 नवंबर को सिलहट के सुबिद बाजार इलाके में मशाल जुलूस निकाला था. करीब शाम को 7 बजे मशाल जुलूस सुबिद बाजार चौराहे पर पहुंचा तो कुछ लोगों ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी. आगजनी और तोड़फोड़ की घटना को देखते हुए इलाके के दुकानदारों ने अपनी दूकान बंद कर दी थी. हालांकि, बीएनपी ने इस घटना के पीछे तत्कालीन सत्ताधारी पार्टी अवामी लीग की साजिश बताया था.

इसके अलावा हमें इससे जुड़ी रिपोर्ट सिलहट मिरर की वेबसाइट पर भी मिली. रिपोर्ट में भी बताया गया था कि 26 नवंबर 2023 को बीएनपी द्वारा निकाले गए मशाल जुलूस के बाद सुबिद बाजार इलाके में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई थी और वहां खड़ी कई गाड़ियों में आग लगा दी गई थी.

पड़ताल के दौरान हमने वीडियो में दिख रही जगह को गूगल स्ट्रीट व्यू पर भी देखा. इस प्रक्रिया में हमें यह जगह बांग्लादेश के सिलहट के सुबिद बाजार इलाके में ही मिला. आप इसे नीचे देख सकते हैं.

Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि पश्चिम बंगाल के मालदा में भड़की हिंसा का बताकर वायरल हुआ यह वीडियो, असल में बांग्लादेश के सिलहट का है.
Our Sources
Video Report by Prothom Alo YT account on 27th Nov 2023
Article Published by Prothom Alo on 26th Nov 2023
Article Published by Sylhet Mirror on 26th Nov 2023
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z