Thursday, March 27, 2025
हिन्दी

Fact Check

अपने वीडियो को लेकर चर्चा में आई वैशाली यादव को पुलिस ने नहीं किया गिरफ्तार, भ्रामक दावा हो रहा है वायरल

Written By Saurabh Pandey
Mar 3, 2022
banner_image

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि हरदोई के सपा नेता महेंद्र यादव की बेटी वैशाली यादव द्वारा घर से ही यूक्रेन में फंसे होने का फर्जी वीडियो बनाया गया.

कई भारतीय छात्र रूस द्वारा यूक्रेन पर आधिपत्य जमाने के बीच गहराये संकट (Russia-Ukraine conflict) के शिकार हुए हैं. यूक्रेन में अलग-अलग जगहों पर मेडिकल और इंजीनियरिंग समेत अन्य विषयों की पढाई के लिए गए छात्र बमबारी और हिंसा के बीच यूक्रेन में फंस गए हैं. भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) नामक बचाव अभियान चलाकर भारतीय छात्रों को वापस अपने देश लाने की कवायद शुरू किया है. ऑपरेशन गंगा के तहत चार केंद्रीय मंत्री भी यूक्रेन के निकटवर्ती देशों में जाकर भारतीय छात्रों की सकुशल देश वापसी के लिए प्रयास कर रहे हैं.

अपने परिवार से हजारों किलोमीटर दूर हिंसा के माहौल में रह रहे भारतीय छात्रों के भीतर डर तथा अनिश्चितता का भी भाव देखने को मिल रहा है. कई छात्रों ने वीडियो संदेश जारी कर सरकार से मदद की गुहार लगाई. ऐसी ही एक छात्रा वैशाली यादव (Vaishali Yadav) का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि हरदोई के सपा नेता महेंद्र यादव की बेटी वैशाली यादव द्वारा घर से ही यूक्रेन में फंसे होने का फर्जी वीडियो बनाया गया.

https://twitter.com/MeghBuIletin/status/1498925342987227140

Fact Check/Verification

हरदोई के सपा नेता महेंद्र यादव की बेटी वैशाली यादव द्वारा घर से ही यूक्रेन में फंसे होने का फर्जी वीडियो बनाने के नाम पर शेयर किये जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए, हमने कुछ कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया. इस प्रक्रिया में हमें हिंदुस्तान, नवभारत टाइम्स, पत्रिका, ABP News तथा OneIndia Hindi द्वारा प्रकाशित लेख प्राप्त हुए, जिनमें वैशाली यादव के पिता सपा नेता महेंद्र यादव (Samajwadi Party Leader Mahendra Yadav), हरदोई के एसपी तथा अन्य अधिकारियों से बात कर इस बात की पुष्टि की गई है कि वैशाली यादव यूक्रेन में फंसी हुई थी.

हरदोई के सपा नेता महेंद्र यादव की बेटी वैशाली यादव द्वारा घर से ही यूक्रेन में फंसे होने का फर्जी वीडियो बनाया गया
ABP News द्वारा प्रकाशित लेख का एक अंश

इसके अतिरिक्त हमें SMS of UP News नामक एक यूट्यूब चैनल पर पूरे प्रकरण को लेकर एसडीएम वंदना त्रिवेदी का बयान प्राप्त हुआ. बता दें कि वंदना त्रिवेदी ने इस वीडियो में यह साफ किया है कि यूक्रेन से निकलकर रोमानिया पहुंची वैशाली यादव लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं तथा वह जनपद के आपदा कण्ट्रोल रूम के साथ लगातार अपनी लाइव लोकेशन भी शेयर कर रही हैं. बता दें कि उक्त यूट्यूब चैनल द्वारा इस मामले पर हरदोई के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी का बयान भी प्रकाशित किया गया है, जहां एसपी ने वैशाली यादव के रोमानिया में होने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया है कि पुलिस ने वैशाली यादव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.

उक्त यूट्यूब चैनल ने वैशाली यादव का एक और वीडियो प्रकाशित किया है, जिसमें वैशाली यादव ने अपने लोकेशन को लेकर सफाई दी है.

पूरे मामले को लेकर वैशाली यादव के परिवार का पक्ष जानने के लिए Newschecker ने उनके पिता महेंद्र यादव से संपर्क किया. महेंद्र यादव ने हमें बताया कि वैशाली यादव यूक्रेन में थी. उसके बाद वह रोमानिया आई. तीन दिन रोमानिया में रहकर कल शाम को प्लेन से वह आज सुबह 9-10 के करीब दिल्ली आ गई. अब दिल्ली से एक सरकारी गाड़ी उनको लखनऊ छोड़ने आई हैं. Newschecker द्वारा वैशाली यादव के सांडी ब्लॉक स्थित ‘तेरा पुरसौली’ गांव के प्रधान होने के बारे में सवाल पूछे जाने पर महेंद्र यादव ने इस बात की पुष्टि की कि वैशाली यादव तेरा पुरसौली गांव की प्रधान हैं. उन्होंने हमारे साथ वैशाली यादव का नंबर भी शेयर किया. वैशाली यादव ने 7 मार्च, 2022 को Newschecker को बताया कि वो यूक्रेन में फंसी हुई थी और वहीं से उन्होंने यह वीडियो बनाया था. सोशल मीडिया पर उनके हरदोई में होने की बातों को झूठी जानकारी बताते हुए वैशाली ने हमें बताया कि उन्होंने अपनी लाइव लोकेशन हरदोई के एसपी के साथ शेयर की थी. इसके साथ ही उन्होंने रोमानिया में अपने प्रवास के दौरान हरदोई के पुलिस अधीक्षक से वीडियो कॉल पर भी बात की थी. वैशाली ने बताया कि अब वह भारत लौट चुकी हैं.

Conclusion

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि हरदोई के सपा नेता महेंद्र यादव की बेटी वैशाली यादव द्वारा घर से ही यूक्रेन में फंसे होने का फर्जी वीडियो बनाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. वैशाली यादव ने वायरल वीडियो यूक्रेन से ही बनाया था और वह आज भारत पहुंच चुकी हैं.

अपडेट

इस लेख को 7 मार्च, 2022 को अपडेट कर इसमें Newschecker से वैशाली यादव की बातचीत से संबंधित जानकारी शामिल की गई है.

Result: Misleading

Our Sources

YouTube videos published by ‘smsofup News’
Newschecker’s telephonic conversation with Mahendra Yadav

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,571

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।