Authors
Claim
किसानों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यक्रम में की तोड़फोड़।
Fact
यह पुराना वीडियो 2021 में हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यक्रम के दौरान हुई घटना का है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भीड़ द्वारा एक कार्यक्रम के मंच पर तोड़फोड़ की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक कार्यक्रम में किसानों द्वारा किए गए हमले का है। वीडियो में ऊपर से जोड़े गए टेक्स्ट में लिखा है कि “हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंग सैनी के पंडाल को किसानो ने घुसकर तहस नहस कर डाला, फोर्स भी भाग खड़ी हुई, बीजेपी में सन्नाटा” न्यूज़चेकर ने जांच में पाया कि यह वीडियो 2021 का है, और हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हुई तोड़फोड़ से संबंधित है।
लोकसभा चुनाव के बीच आप विधायक संजीव झा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ”हरियाणा में किसानों ने इस बार लठ गाड़ रखा है।” एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
ऐसे अन्य पोस्ट्स को यहां, यहां और यहां देखें।
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक्स यूजर @PagdiSinger द्वारा 12 जनवरी, 2021 शेयर किया गया एक पोस्ट मिला। पोस्ट में वायरल वीडियो का एक छोटा संस्करण दिखाया गया है।
साथ ही वायरल वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर मंच में पीछे “किसान महापंचायत” लिखा हुआ भी नज़र आता है।
अब हमने “किसान महापंचायत”, “मंच, और “तोड़फोड़” की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। परिणाम में हमें द वीक की 10 जनवरी, 2021 की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो के समान कई दृश्य नज़र आये। रिपोर्ट में बताया गया है कि “तीन कृषि बिलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ किए जाने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के कैमला गांव में अपनी ‘किसान महापंचायत’ यात्रा रद्द कर दी।“
‘द वीक’ की रिपोर्ट में प्रकाशित तस्वीरों की तुलना वायरल फुटेज के कीफ्रेम से करने पर निष्कर्ष निकलता है कि दोनों में एक ही घटना को दर्शाया गया है।
जांच के दौरान हमें द ट्रिब्यून की 10 जनवरी, 2021 की एक वीडियो रिपोर्ट भी मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि “मुख्यमंत्री खट्टर को यहाँ केंद्र के तीन कृषि कानूनों के फायदों पर चर्चा करते हुए एक ‘किसान महापंचायत’ को संबोधित करना था।’ रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि ”पुलिस ने तोड़फोड़ कर रहे किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछारें भी कीं।”
रिपोर्ट में बताया गया है कि “किसानों ने कार्यक्रम स्थल का मंच, कुर्सियाँ, मेज और फूल के गमले छतिग्रस्त कर दिए थे। किसानों ने उस अस्थायी हेलीपैड पर भी कब्ज़ा कर लिया था, जहां मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरना था। जिसके चलते बाद में इस कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।”
पढ़ें: Fact Check: चीन के डबल-डेकर एक्सप्रेस-वे को नागपुर मुंबई का विकास कार्य बताकर किया जा रहा है शेयर
ट्रिब्यून द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में दिखाए गए दृश्यों और वायरल वीडियो के कीफ़्रेम के बीच की तुलना को नीचे देखा जा सकता है।
एनडीटीवी द्वारा इस घटना पर 10 जनवरी, 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है, “रविवार दोपहर को करनाल के पास एक गांव में किसानों के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की बैठक रद्द करनी पड़ी, क्योंकि उनका हेलीकॉप्टर उतरने में असमर्थ था। कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शनकारी उग्र हो गए थे।”
रिपोर्ट में बताया गया है कि “केंद्र के द्वारा लाये गए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान पुलिस के साथ भिड़ गए और बैठक स्थल पर तोड़फोड़ करने लगे। सेलफोन फुटेज में मंच पर कई प्रदर्शनकारियों को कुर्सियाँ फेंकते, बैनर और पोस्टर फाड़ते हुए दिखाया गया है।
जनवरी 2021 में इस घटना पर प्रकाशित अन्य रिपोर्ट्स को यहाँ, यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है।
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि यह वीडियो साल 2021 का है, जब हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा आयोजित ‘किसान महापंचायत’ कार्यक्रम स्थल पर किसान आंदोलनकारियों द्वारा तोड़फोड़ की गई थी। अब यह वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Sources
X Post By @PagdiSinger, Dated January 12, 2021
Report By The Week, Dated January 10, 2021
YouTube Video By The Tribune, Dated January 10, 2021
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z