सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस की ही तरह जापान में बुलेट ट्रेन भी एक जानवर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई थी लेकिन वहां किसी ने इसका मजाक नहीं बनाया.
6 अक्टूबर, 2022 तथा 7 अक्टूबर, 2022 को वंदे भारत एक्सप्रेस मवेशियों के एक झुण्ड से टकरा गई. दुर्घटना में मुंबई से गांधीनगर के बीच चलने वाली इस ट्रेन का अगला हिस्सा (Nose Cone Cover) क्षतिग्रस्त हो गया. चूंकि टक्कर में ट्रेन को मामूली नुकसान हुआ इसलिए ट्रेन बिना किसी देरी के अपने गंतव्य तक पहुंच गई और 24 घंटे के भीतर ही इसकी मरम्मत भी हो गई. विपक्षी दल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की गुणवत्ता को लेकर सरकार पर हमलावर हैं. सत्तारूढ़ दल के समर्थक इसे मामूली दुर्घटना बताते हुए विपक्षी दलों पर राजनीति का आरोप लगा रहे हैं.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक तस्वीर शेयर कर यह दावा कर रहें हैं कि वंदे भारत एक्सप्रेस की ही तरह जापान में बुलेट ट्रेन भी एक जानवर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई थी लेकिन वहां किसी ने इसका मजाक नहीं बनाया.
Fact Check/Verification
वंदे भारत एक्सप्रेस की ही तरह जापान में बुलेट ट्रेन के भी एक जानवर से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त होने के नाम पर शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने इसे गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल तस्वीर बुलेट ट्रेन के किसी जानवर से नहीं बल्कि एक आदमी से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त होने की है.

जापानी न्यूज़ एजेंसी Kyodo News द्वारा 15 जून, 2018 को प्रकाशित एक लेख के अनुसार टोक्यो जाने वाली Nozomi बुलेट ट्रेन ने Kokura Station से 17 किलोमीटर की दूरी पर Kitakyushu नामक शहर में स्थित एक सुरंग में एक अधेड़ (52 वर्ष) को ठोकर मार दी थी, जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई थी. जापान की सरकार ने तब पूरे मामले की जांच का आदेश भी दिया था.

इसके अतिरिक्त हमें Nikkei तथा Sankei द्वारा क्रमशः 14 जून, 2018 तथा 15 जून, 2018 को जापानी भाषा में प्रकाशित लेख हुए, जिनके अंग्रेजी में अनुवादित वर्जन में Kyodo News द्वारा प्रकाशित लेख से मिलती जुलती जानकारी दी गई. इसी प्रकार The Japan Times द्वारा 15 जून, 2018 को प्रकाशित लेख में भी कुछ ऐसी ही जानकारी दी गई है.
बता दें कि Getty Images की वेबसाइट पर भी वायरल तस्वीर को 14 जून, 2018 को Nozomi shinkasen बुलेट ट्रेन के Hakata तथा Kokura स्टेशनों के बीच एक व्यक्ति से टकराने के बाद का बताया गया है.

Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि वंदे भारत एक्सप्रेस की ही तरह जापान में बुलेट ट्रेन के भी एक जानवर से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त होने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में साल 2018 के जून महीने में Kokura Station से 17 किलोमीटर की दूरी पर Kitakyushu नामक शहर में स्थित एक सुरंग में एक अधेड़ (52 वर्ष) की टोक्यो को जाने वाली Nozomi बुलेट ट्रेन से टकराकर मृत्यु हो गई थी. इसी घटना के बाद क्षतिग्रस्त ट्रेन की तस्वीर को वंदे भारत एक्सप्रेस के मवेशियों से टकराने की घटना से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
Result: Partly False
Our Sources
Media reports from June 2018
Getty Images
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in