पिछले दिनों वंदे भारत एक्सप्रेस एक हादसे का शिकार हो गई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक क्षतिग्रस्त ट्रेन की तस्वीर वायरल है। दावा किया जा रहा है कि ये ट्रेन यूरोप की है और इसका अगला भाग फाइबर का बना है, जिससे यदि कोई जानवर टकराएगा तो उसे कम से कम चोट लगेगी।

दरअसल, अपनी खूबियों के कारण भारत की सबसे आधुनिक ट्रेन मानी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस इस महीने दो बार हादसे का शिकार हो गई। दोनों बार वंदे भारत ट्रेन का आगे वाला हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुआ था। हालांकि, इस दौरान कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। बता दें, पीएम मोदी ने बीते 30 सितंबर को मुंबई और गांधीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। हादसे के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावों के साथ पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं। कई यूजर्स ट्रेन में हादसा होने के कारण सरकार की आलोचना कर रहे हैं तो वहीं, कई यूजर्स इसका बचाव करते नज़र आ रहे हैं।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल तस्वीर को Tineye पर रिवर्स सर्च किया। हमें इमेज स्टॉक वेबसाइट Alamy पर वायरल तस्वीर मिली। वहां दी गई जानकारी के मुताबिक, तस्वीर 21 मार्च 2022 की है जब अफ्रीकी देश ट्यूनीशिया में हुए हादसे के दौरान ट्रेन क्षतिग्रस्त हो गई थी।
इसकी मदद लेते हुए हमने कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया। हमें चीन के प्रमुख मीडिया पोर्टल ग्लोबल टाइम्स की 21 मार्च 2022 को छपी एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में नागरिक सुरक्षा विभाग के एक अधिकारी के हवाले से लिखा गया है कि ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनिस में दो ट्रेनों की टक्कर में कम से कम 72 लोग घायल हो गए थे। इस रिपोर्ट में दोनों ट्रेनों की तस्वीर मौजूद है।

पड़ताल के दौरान हमें समाचार एजेंसी AFP के यूट्यूब पर 21 मार्च 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें क्षतिग्रस्त ट्रेन को देखा जा सकता है। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, ट्यूनिस में दो यात्री ट्रेनों की टक्कर में 95 लोग घायल हो गए थे।
इसके अलावा, हमें ट्यूनीशिया में 21 मार्च को हुए ट्रेन हादसे की तस्वीर TAP News Agency नामक ट्विटर पेज पर भी मिली। इसमें दोनों क्षतिग्रस्त ट्रेनों को देखा जा सकता है।
कुल मिलाकर वायरल तस्वीर उत्तरी अफ्रीका के देश ट्यूनीशिया की है और ट्रेन के क्षतिग्रस्त होने का कारण दो ट्रनों की आपस में हुई टक्कर बताया गया है।
यह भी पढ़ें: दुर्गा विसर्जन के दौरान एक ही समुदाय के बीच हुई मारपीट का वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि अफ्रीकी देश ट्यूनीशिया में हुए ट्रेन दुर्घटना की तस्वीर को वंदे भारत ट्रेन के संदर्भ में गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Our Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in