Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि यह ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के दौरान प्राप्त हुए 12 फीट लंबे शिवलिंग का वीडियो है.
वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर तथा ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चल रहा विवाद ऐसे तो काफी पुराना है, लेकिन हाल-फिलहाल में कोर्ट के आदेश पर हुए एक सर्वे के बाद यह एक राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है. पत्रिका द्वारा प्रकाशित एक लेख के अनुसार, वाराणसी सिविल कोर्ट के जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर ने शृंगार गौरी मंदिर तथा ज्ञानवापी परिसर स्थित मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था. NDTV के एक लेख के अनुसार एक तरफ हिन्दू पक्ष सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने की बात कह रहा है, तो वहीं मुस्लिम पक्ष ने मस्जिद के वजू खाने से शिवलिंग प्राप्त होने की इस बात को गलत बताया है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि यह ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के दौरान प्राप्त हुए 12 फीट लंबे शिवलिंग का वीडियो है.
ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के दौरान प्राप्त हुए 12 फीट लंबे शिवलिंग का बताकर शेयर किये जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए, हमने इसके एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि पुराना है.
Prince Kumar नामक यूजर ने यही वीडियो एक साल पहले अपने शेयरचैट पेज पर शेयर किया था. Raju Katara नामक यूजर ने भी लगभग एक साल पहले यही वीडियो शेयर किया था.
वायरल वीडियो के एक की-फ्रेम को Yandex पर ढूंढने पर हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो साल 2020 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
Kishan’s Talk नामक यूट्यूब चैनल द्वारा यही वीडियो 30 जुलाई, 2020 को प्रकाशित किया गया था. इसी प्रकार MUSIC WORLD नामक चैनल ने उक्त वीडियो को 28 जनवरी, 2021 को प्रकाशित किया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के दौरान प्राप्त हुए 12 फीट लंबे शिवलिंग का बताकर शेयर किया जा रहा यह वीडियो असल में साल 2020 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. बता दें कि शृंगार गौरी मंदिर तथा ज्ञानवापी परिसर स्थित मस्जिद के सर्वे के दौरान मस्जिद के वजू खाने से मिली आकृति के शिवलिंग होने या ना होने को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है. हालांकि, यह वीडियो कब का और कहां का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई, लेकिन इस शिवलिंग का ज्ञानवापी मस्जिद में चल रहे विवाद से कोई लेना देना नहीं है।
Our Sources
One-year-old ShareChat post by Prince Kumar
One-year-old ShareChat post shared by Raju Katara
YouTube video published by Kishan’s Talk on 30 July, 2020
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
October 3, 2024
Shubham Singh
August 10, 2023
Shubham Singh
June 19, 2023