मंगलवार, अप्रैल 23, 2024
मंगलवार, अप्रैल 23, 2024

होमFact Checkक्या वाराणसी शहर में आई बाढ़ की है ये वायरल तस्वीर?

क्या वाराणसी शहर में आई बाढ़ की है ये वायरल तस्वीर?

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में चंद महीनों का वक्त ही बचा है। ऐसे में हर दिन सियासी सरगार्मियां तेज होती जा रही हैं। एक तरफ जहां योगी सरकार, जनता के सामने अपने कार्यकाल में किए गए कामों को रख रही है, तो वहीं विपक्षी पार्टियां राज्य सरकार द्वारा की गई गलतियों को गिनवा रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर जलभराव की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में एक शख्स छाता लिए हुए सड़क पर चल रहा है और सड़क पर पानी भरा हुआ है। दावा है कि ये तस्वीर उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर की है। साथ ही योगी सरकार के कामों पर सवाल उठाते हुए कटाक्ष करते हुए कहा जा रहा है कि ये है योगी सरकार की स्मार्ट सिटी।

वाराणसी शहर में आई बाढ़
वाराणसी शहर में आई बाढ़

पोस्ट से जुड़े आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।

वाराणसी शहर में आई बाढ़
वाराणसी शहर में आई बाढ़
वाराणसी शहर में आई बाढ़
वाराणसी शहर में आई बाढ़

 

वाराणसी शहर में आई बाढ़
वाराणसी शहर में आई बाढ़

पोस्ट से जुड़े आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।

Fact Check/Verification

वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान वायरल तस्वीर से जुड़ी एक मीडिया रिपोर्ट The Atlantic की वेबसाइट पर मिली। जिसे 15 अगस्त 2017 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, साल 2017 में त्रिपुरा के अगरतला शहर में भीषण बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे, ये तस्वीर उसी दौरान की है। 

वाराणसी शहर में आई बाढ़

वाराणसी शहर में आई बाढ़ की नहीं है ये वायरल तस्वीर –

प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर, इमेज स्टॉक रखने वाली वेबसाइट Getty Images पर मिली। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, तस्वीर को 11 अगस्त 2017 को अगरतला में हुई भारी बारिश के दौरान लिया गया था। दरअसल साल 2017 में अगरतला सहित देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों में भयंकर बारिश हुई थी। जिसके कारण सिर्फ अगरतला में ही बारिश से लगभगल 20,000 लोग प्रभावित हुए थे। भले ही ये तस्वीर वाराणसी की नहीं है, लेकिन बारिश के कारण वाराणसी के कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला है।

Conclusion

हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक, जलभराव की तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। तस्वीर वाराणसी की नहीं, बल्कि साल 2017 में अगरतला में आई बारिश के बाद की है।

Read More : क्या आयकर विभाग की छापेमारी के बाद दैनिक भास्कर ने सरकार के खिलाफ लगवाया होर्डिंग?

Result: False

Claim Review:  वाराणसी शहर में आई बाढ़ की वायरल तस्वीर ।
Claimed By: Viral social media post
Fact Check: False

Our Sources

Getty images –https://www.gettyimages.in/detail/news-photo/an-indian-man-wades-along-a-flooded-street-during-a-heavy-news-photo/830232644?adppopup=true

Economic Times –https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/rain-batters-tripura-sikkim-flood-hit-assam-up-crawl-to-normalcy/articleshow/60366091.cms?from=mdr

The Atlantic- https://www.theatlantic.com/photo/2017/08/photos-one-week-in-india/536946/


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular