Fact Check
हिलते हुए पुल का यह वीडियो उत्तराखंड के राम झूला का नहीं है
Claim
उत्तराखंड का राम झूला पुल डगमगा रहा है।
Fact
यह दावा फ़र्ज़ी है। वायरल वीडियो नेपाल के बागलुंग ब्रिज का है।
उत्तराखंड के चमोली के माणा में 28 फरवरी को आये हिमस्खलन में आठ लोगों की मौत हो गई। इस बीच सोशल मीडिया पर एक हिलते हुए पुल का वीडियो शेयर किया गया है। दावा है कि यह वीडियो उत्तराखंड के राम झूला पर फंसे लोगों का है। हालाँकि, जांच में हमने पाया कि यह दावा फ़र्ज़ी है। वायरल वीडियो नेपाल के कुशमा बागलुंग पुल का है।
1 मार्च 2025 को इंस्टाग्राम पर शेयर (आर्काइव) किये गए वीडियो में एक लंबा फुटब्रिज जोर-जोर से हिलता नजर आ रहा है। फुटब्रिज पर खड़े लोग ब्रिज (पुल) को पकड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो पर लिखा है, “हरिद्वार का राम झूला डगमगा रहा है कभी भी गिर सकता है। तूफान की चेतावनी।”
ऐसे अन्य पोस्ट्स का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।

पढ़ें: क्या रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री बनते ही खरीदी 50 लाख की कार? जानें सच
Fact Check/Verification
गौरतलब है कि राम झूला नामक पुल उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित है। चूंकि, वीडियो में नजर आ रहे पुल को हरिद्वार का राम झूला बताया गया है, इसलिए हमें इस दावे पर शक हुआ। राम झूला पर फंसे लोगों का बताकर शेयर किए गए वीडियो में नजर आ रहे पुल की तुलना, ऋषिकेश स्थित रामझूला से करने पर यह स्पष्ट हो गया कि इस वीडियो में दिख रहा पुल राम झूला नहीं है। संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च करने पर भी हमें हरिद्वार स्थित किसी पुल का नाम राम झूला नहीं मिला।

अब हमने वायरल हो रहे वीडियो के कमेंट सेक्शन को खंगाला। कमेंट्स में कुछ यूज़र्स ने इस वीडियो को नेपाल का बताया है।

वायरल क्लिप में एक व्यक्ति के कपड़ों पर हमें ‘चिल्ड्रन लाइफ स्पोर्ट्स क्लब’ लिखा नजर आता है। जब इस नाम को हमने गूगल पर सर्च किया तो पता चला कि यह क्लब नेपाल के बागलुंग में स्थित है।

राम झूला पर फंसे लोगों का बताकर वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने नेपाल, ब्रिज, बागलुंग जैसे कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमने पाया कि वीडियो में नजर आ रहा पुल नेपाल स्थित कुशमा बागलुंग ब्रिज है।
कुशमा बागलुंग ब्रिज की तस्वीरों को मिलान वायरल वीडियो में नजर आ रहे ब्रिज से करने पर यह स्पष्ट हो गया कि यह कुशमा बागलुंग ब्रिज है।

जांच में आगे हमने नेपाल के सबसे ज़्यादा बिकने वाले अखबार कांतिपुर डेली के बागलुंग संवाददाता प्रकाश बराल से बात की। उन्होंने भी इस बात की पुष्टि की कि वीडियो में दिखाया गया पुल कुशमा बागलुंग पुल है, जो बागलुंग जिले को कुशमा नगर पालिका से जोड़ता है।
वायरल क्लिप के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर यह वीडियो हमें नेपाली यूज़र्स द्वारा किये गए कई पुराने पोस्ट्स में नजर आया। हमारी जांच में यह स्पष्ट है कि वायरल पोस्ट में नजर आ रहा वीडियो कुशमा बागलुंग पुल का है, लेकिन हम स्वतंत्र रूप से यह पता नहीं कर पाए कि यह वीडियो कब बनाया गया था।
पढ़ें: क्या IIT वाले बाबा ने धीरेन्द्र शास्त्री को दिया खुला चैलेंज? जानें वायरल वीडियो का सच
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि राम झूला पर फंसे लोगों का बताकर वायरल हुआ यह वीडियो नेपाल के कुशमा बागलुंग पुल का है।
Sources
Facebook page of Children Sports Club, Baglung, Nepal.
Phonic conversation with Prakash Baral, Baglung correspondent of Kantipur Daily.
Report published by The Rising Nepal on 13th December, 2022.
Self Analysis