सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की जीत के बाद बुलडोजर भी झूम रहे हैं।
फेसबुक पर एक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “UP में बुलडोजर की खुशी का ठिकाना नहीं।”
(उपरोक्त फेसबुक पोस्ट का कैप्शन अक्षरश: लिखा गया है।)
वहीं, एक अन्य फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते लिखा, “Up में बुलडोजर की खुशी का ठिकाना नहीं।”
(उपरोक्त फेसबुक पोस्ट का कैप्शन अक्षरश: लिखा गया है।)
यूपी में बीजेपी ने सत्ता में पुन: वापसी कर ली है। सात चरणों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में कई दफ़ा बुलडोजर भी चर्चा का केंद्र बना। योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा में भी बुलडोजर नजर आया था, जिसकी तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “जनपद गाजीपुर की सुशासन प्रिय जनता-जनार्दन का यह अभूतपूर्व समर्थन घनघोर राष्ट्रभक्तों की ऐतिहासिक विजय और घोर परिवारवादियों की प्रचंड पराजय का उद्घोष कर रहा है. मेरे गाजीपुर वासियों ने माफियावादियों को सिरे से नकार दिया है।” इस पर पलटवार करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, “बुलडोज़र बाबा अब खाली होकर ‘बुल और डॉग’ से खेलेंगे।”
वहीं, यूपी विधानसभा के नतीजे आने के बाद मध्यप्रदेश के भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जेसीबी से सपा के चुनाव चिन्ह साइकिल को कुचल कर जीत का जश्न मनाया।
इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की जीत के बाद बुलडोजर भी झूम रहे हैं।
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसे inVid टूल की मदद से कुछ की-फ्रेम्स में बदला। एक की-फ्रेम के साथ Yandex सर्च किया। इस दौरान हमें एक 李星霖 यूट्यूब चैनल द्वारा 24 जून 2017 को अपलोड किया गया वीडियो प्राप्त हुआ। मंगोलियन भाषा में लिखे कैप्शन के मुताबिक, ‘बाउमा में लगी प्रदर्शनी।’ इस वीडियो में वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है।
पड़ताल के दौरान हमने Bauma Exhibition कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया। हमें Highways Today द्वारा 19 जनवरी 2017 प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। बतौर रिपोर्ट, चीन के शंघाई न्यू इंटरनेशनल एक्सपो सेंटर में नवंबर 2016 में आठवां अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था। रिपोर्ट के साथ कुछ तस्वीरें और एक प्रमोशनल वीडियो संलग्न है, जिसमें वायरल वीडियों में नज़र आ रहे बुलडोजर को देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें…इस वायरल वीडियो का हालिया ईवीएम विवाद से नहीं है कोई वास्ता
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की जीत के बाद बुलडोजर भी झूम रहे हैं, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो चीन के शंघाई में लगी एक प्रदर्शनी का है, जो कि इंटरनेट पर 2017 से मौजूद है।
Result: False Context/False
Our Sources
Video Published by Youtube Channel 李星霖 on 24 June 2017
Video Report Published by Highways Today on 16 January 2017
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]