Crime
ब्राजील में बुजुर्ग व्यक्ति की धारदार हथियार से हुई हत्या का वीडियो भारत का बताकर वायरल
Claim
व्यक्ति की हत्या का यह वीडियो भारत का है।
Fact
यह वीडियो ब्राजील का है।
एक व्यक्ति पर हमले का वीडियो भारत का बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। विचलित करने वाले वीडियो में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति का दौड़ते हुए पीछा कर उसे धारधार हथियार से मारता हुआ दिखता है। हालाँकि, जांच में हमने पाया कि भारत में एक व्यक्ति पर हुए हमले का बताकर शेयर किया जा रहा यह वीडियो ब्राजील का है।
28 मई 2025 के एक्स पोस्ट (आर्काइव) में 36 सेकंड का एक विचलित करने वाला वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति का दौड़ते हुए पीछा करता नजर आता है और फिर उसे धारधार हथियार से मारता हुआ दिखता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “आखिर इस लड़के की क्या गलती थी जो इसे इतनी बुरी तरह से मारा गया? क्या 2025 इसी लिए आया? क्या आम जनता को जीने का कोई हक नहीं??@narendramodi @myogiadityanath साहब क्या देश में अब ऐसे ही क़त्लेआम होगा? बताइए इस क़ातिल के घर पर बुलडोजर कब चलेगा?”
ऐसे अन्य पोस्ट का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।

Fact Check/Verification
वायरल वीडियो को गौर से देखने पर हमने पाया कि यह सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई एक घटना है। फ्रेम के दाहिने हिस्से में रिकॉर्डिंग का समय और तारीख लिखी नजर आ रही है। इस जानकारी के अनुसार, यह घटना 6 मई 2025 की है।
पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस के जरिये सर्च किया। इस दौरान हमें इस वीडियो के साथ प्रकाशित ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें बताया गया हो कि यह घटना भारत में हुई थी। हालाँकि, हमें इस वीडियो के साथ पुर्तगाली भाषा में लिखी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। इन सभी रिपोर्ट्स में इस घटना को ब्राजील के कैंपो अलेग्रे में हुई घटना का बताया गया है।


6 मई 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि अलागोआस की सिविल पुलिस, 6 मई को कैम्पो एलेग्रे में हुई इस क्रूर हत्या की जांच कर रही है। इस घटना में पीड़ित 59 वर्षीय बुजुर्ग सेबेस्टियाओ फैबियानो दा सिल्वा थे, जिनपर तीन संदिग्धों ने हमला किया था। इनमें से दो लोगों के पास धारदार हथियार और एक के पास डंडा था। सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई इस घटना में हमलावर, पीड़ित पर कम से कम 15 बार वार करते नजर आ रहे हैं।
रिपोर्ट में छठें रीजन होमिसाइड डिवीजन के प्रमुख फ्लेवियो दुरा के हवाले से बताया गया है कि “यह अपराध पीड़ित की पोती की कस्टडी से जुड़े पारिवारिक विवाद से संबंधित था। दोनों परिवारों के बीच कुछ समय से अनबन चल रही थी। अपराध की सुबह, तीनों संदिग्ध छिपकर पीड़ित का इंतजार करने लगे। जब वह साइकिल से काम पर जा रहा था, तब उनमें से एक व्यक्ति उसकी ओर दौड़ा। पीड़ित ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया और घटनास्थल पर ही मार दिया गया।” इस घटना पर पुर्तगाली भाषा में प्रकाशित अन्य मीडिया रिपोर्ट्स यहाँ, यहाँ, यहाँ और यहाँ पढ़ें।

Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि ब्राजील में बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या का वीडियो भारत का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Sources
Report published by viaalagoas.com on 6th May 2025.
Report published by g1.globo.com on 6th May 2025.
Report published by eassim.com on 6th May 2025.
Report published by emtemponoticias.com on 8th May 2025.