मंगलवार, अप्रैल 30, 2024
मंगलवार, अप्रैल 30, 2024

होमFact CheckFact Check: बेरोजगारी पर बयान देते भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ'...

Fact Check: बेरोजगारी पर बयान देते भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ का यह वीडियो डीपफेक नहीं है

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim
बेरोजगारी पर बयान देते भाजपा सांसद निरहुआ का यह वीडियो डीपफेक है.

Fact
नहीं, यह वीडियो असली है.

सोशल मीडिया पर आजमगढ़ से भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते नज़र आ रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बच्चे न पैदा करके बेरोजगारी पर रोक लगा दी है. वीडियो वायरल होने के बाद निरहुआ सहित कई भाजपा नेताओं ने इस डीपफेक बताया. 

हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो डीपफेक नहीं है, बल्कि उन्होंने असल में एक इंटरव्यू के दौरान यह बयान दिया था.

दरअसल कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने निरहुआ का यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, जिसमें निरहुआ कहते नज़र आ रहे हैं कि “मोदीजी ने इसे रोक कर दिया है, आप मुझे बताएं, क्या उनके पास एक भी बच्चा है? मुझे बताएं, क्या योगीजी के पास कोई बच्चा है? तो मोदीजी और योगीजी बेरोजगारी रोक दिए हैं कि हम बच्चे पैदा नहीं करेंगे, तो बेरोजगारी कौन बढ़ा रहा है?”

कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि “मोदी जी-योगी जी ने एक भी बच्चा पैदा नहीं किया ताकि देश में बेरोजगारी न बढ़े: BJP सांसद निरहुआ”.

   Courtesy: X/srinivasiyc

इसके बाद अमित मालवीय सहित कई बीजेपी नेताओं ने इस वीडियो को डीपफेक बताया. इतना ही नहीं सांसद निरहुआ ने भी इसे एआई से तैयार किया गया बताया.

Fact Check/ Verification

‘मिसइनफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस’ (एमसीए) की डीपफेक एनालिसिस यूनिट (डीएयू), जिसका न्यूजचेकर भी एक हिस्सा है, उसने वायरल वीडियो को कई डीप फेक डिटेक्शन टूल्स के माध्यम से चलाया तो पाया कि सभी रिजल्ट्स में इसे एआई-जनरेटेड नहीं पाया गया.

इसके बाद हमने उक्त वीडियो को खंगाला तो हमें 13 अप्रैल 2024 को ‘सोल अप हिंदी’ नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया यह वीडियो मिला. इस वीडियो का टाइटल हिंदी में था, जिसमें लिखा हुआ था “बेरोजगारी के सवाल पर भड़के सांसद निरहुआ कहा योगी मोदी जी की तरह मत करो पैदा बच्चे”.

इस वीडियो के करीब 10 मिनट 50 सेकेंड से हमें वह हिस्सा मिला, जिसमें निरहुआ यह कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि  “जो लोग कहते हैं कि इस देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. उनको बताइए कि रोजगार का इतना है. अब इतने के बाद जो तुम जनसंख्या बढ़ा रहे हो, वो बेरोजगारी बढ़ रही है. उसको रोकने का प्रयास मोदी जी कर रहे हैं, सरकार कर रही है. जब वह नियम लेकर आना चाहती है कि आप कम बच्चे पैदा करो, दो ही बच्चे पैदा करो.”

इसके बाद 11 मिनट 28 सेकेंड पर निरहुआ कहते हैं, “मोदी जी ने तो रोक दिया है, मोदी जी का एक भी बच्चा है, योगी जी का एक भी बच्चा है, मोदी जी और योगी जी तो बेरोजगारी रोक दिए हैं. तो बढ़ा कौन रहा है बेरोजगारी, जो बच्चे पर बच्चे पैदा किए जा रहा है और सरकार कह रही है कि रुक जाओ तो मान भी नहीं रहा है.”

हमने अपनी जांच में पाया कि वीडियो को निरहुआ के इस इंटरव्यू के दो अलग अलग हिस्सों को जोड़कर तैयार किया गया है. हालांकि, इससे निरहुआ द्वारा कहे गए शब्दों का मतलब नहीं बदल जाता है.

इसके बाद हमने पत्रकार संतोष कुशवाह से भी संपर्क किया, जिन्होंने यह वीडियो रिपोर्ट की थी. उन्होंने हमें बताया है कि “वायरल क्लिप फर्जी नहीं है. यह वीडियो आज़मगढ़ के सठियांव में रिकॉर्ड किया गया था”. उन्होंने हमें मूल वीडियो भी भेजा और हमने मेटाडेटा की जांच की और पाया कि वीडियो 13 अप्रैल, 2024 को रिकॉर्ड किया गया था.

Conclusion

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ है कि वायरल वीडियो डीपफेक नहीं बल्कि असली है.

Result: False

Our Sources
Video by Soul Up Hindi, dated April 13, 2024
Telephonic interview of Journalist Santosh Kushwaha 

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular