रूस और यूक्रेन (#RussiaUkraineConflict) के बीच चल रहे तनाव से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक जवान की बहादुरी का वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है.
वायरल वीडियो में आसमान में धुंआ छाया हुआ है. गोलियों की गड़गड़ाहट सुनाई दे रही है. एक टैंक भी खड़ा नजर आ रहा है, जिसके पीछे तीन जवान तैनात हैं. वीडियो शुरू होने के कुछ सेकंड बाद दो जवान दुश्मन पर गोलियां दागना शुरू कर देते हैं, जिनकी आड़ लेकर तीसरा जवान, दूसरी तरफ दौड़ कर जाता है और एक बच्ची को सुरक्षित वापस टैंक के पीछे ले आता है.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “Russia Ukraine War: असली हीरो देखना चाहते हो तो ये वीडियो मिस मत करना.. सैल्यूट जिस पर बीत रही बो ही जान सकता है, #indianstudentsinUkraine”.
इस कैप्शन के साथ यह वीडियो फेसबुक पर काफी वायरल है. कुछ लोगों ने यह भी दावा किया है कि वीडियो में बच्ची को बचाते हुए दिख रहा सैनिक रूस का है.

रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग का आज छठवां दिन है. इस जंग में अभी तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. रूस, यूक्रेन पर लगातार ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. मंगलवार यानी 1 मार्च को ही रूस ने राजधानी कीव पर एक रॉकेट दागा, जिसमें 70 से ज्यादा यूक्रेनियन सिपाहियों और दर्जनों नागरिकों की मौत हो गई.
Fact Check/Verification
सबसे पहले वीडियो को इन-विड टूल की मदद से कुछ कीफ्रेम्स में बदला, फिर रिवर्स सर्च किया. इसकी मदद से हमें मिरर और एबीसी न्यूज़ की खबरें मिलीं.

जून 2017 में प्रकाशित हुई मिरर की रिपोर्ट में वायरल वीडियो के कुछ फ्रेम मौजूद हैं. खबर के अनुसार, यह वीडियो इराक (Iraq) के मोसुल (Mosul) शहर का है, जहां डेविड यूबैंक (David Eubank) नाम के व्यक्ति ने वीडियो में दिख रही बच्ची को इस्लामिक आतंकियों से बचाया था.
बतौर रिपोर्ट, डेविड एक पूर्व अमेरिकी सिपाही हैं जो तनाव ग्रस्त इलाकों में अपने साथियों के साथ आम लोगों की मदद करते हैं. खबर में बताया गया है कि जिस दिन का ये वीडियो है, उस दिन इस्लामिक आतंकियों ने मोसुल में कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. इस दौरान वहां मौजूद डेविड की नजर इस 5 वर्षीय बच्ची पर पड़ी जो आतंकी हमलों में जिंदा बच गई थी.
डेविड ने अपने साथियों की मदद ली और बच्ची को बचाकर वापस ले आए. डेविड की निडरता का यह वीडियो वायरल हो गया और उन्हें खूब तारीफ मिली.

एबीसी न्यूज की रिपोर्ट में डेविड और उनकी मानवीय सहायता के मिशन के बारे में विस्तार से बताया गया है. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो भी देखा जा सकता है. डेविड “फ्री बर्मा रेंजर्स” नाम की एक संस्था के डायरेक्टर हैं. वो म्यांमार (बर्मा) सहित दुनिया के कई तनाव ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों की मदद कर चुके हैं. डेविड के बारे में एक खास बात है. वह जहां भी जाते हैं, उनके साथ उनका पूरा परिवार जाता है और बेसहारा लोगों की मदद करता है.
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में साफ हो जाता है कि वायरल वीडियो इराक का है और लगभग 5 साल पुराना है. इसे रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे तनाव का बताकर शेयर किया जा रहा है.
Result: False Context/False
Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in