Authors
Claim
कोलकाता रेप-मर्डर केस में न्याय की मांग को लेकर 4 सितंबर, 2024 को कोलकाता में हुए कैंडल मार्च का वीडियो।
Fact
यह ड्रोन फुटेज बांग्लादेश का है और इसका 4 सितंबर को कोलकाता में हुई विरोध रैली से कोई संबंध नहीं है।
4 सितंबर, 2024 को पश्चिम बंगाल के लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे और आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के लिए न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ‘रात दोखोल’ नामक विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी न्याय और महिलाओं के लिए बेहतर सुरक्षा की मांग के लिए मोमबत्तियाँ, दीये और मशाल लेकर रात के समय सड़क पर उतरे।
पश्चिम बंगाल में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद भीड़ द्वारा मोमबत्ती जलाकर जुलूस निकाले जाने का एक ड्रोन फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। करीब एक मिनट के इस क्लिप को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो कोलकाता में 4 सितंबर, 2024 को हुए विरोध प्रदर्शन का है। 5 सितंबर, 2024 को एक एक्स यूज़र ने वीडियो को शेयर (आर्काइव) करते हुए लिखा है, “कोलकाता से कल रात का दृश्य है, बंगाल चल पड़ा है सत्य के रास्ते पर बंगालियों का स्वाभिमान जाग चुका है। इस जन सैलाव के आगे दीदी के सिस्टम को नतमस्तक होना ही पड़ेगा…”
Fact Check/Verification
दावे की पडताल के लिए सबसे पहले हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 9 अगस्त 2024 के एक फेसबुक पोस्ट में मिला। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “कैंडललाइट विजिल उत्तरा”। वीडियो शेयर करने वाले यूज़र तमजीद इस्लाम जिहान की प्रोफाइल से पता चलता है कि वह उत्तरा, ढाका, बांग्लादेश के रहने वाले हैं।
जांच में आगे यह वीडियो हमें ANICUR ROHOMAN M नामक यूट्यूब चैनल पर भी मिला। वीडियो के बांग्ला शीर्षक में लिखा है, “शहीदों की याद में आज उत्तरा में मोमबत्ती जलाई गई! हम आपको नहीं भूलेंगे।”
जांच में आगे हमने ‘उत्तरा, बांग्लादेश, शहीदों की याद में मोमबत्ती जलाई गई’ की-वर्ड को गूगल पर सर्च किया। परिणाम में हमें 9 और 10 अगस्त को माय टीवी बांग्लादेश और एनटीवी न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित दो खबरें मिलीं। रिपोर्ट के अनुसार, इस वीडियो को ढाका के उत्तरा का बताया गया है, जहाँ आम नागरिक छात्र आंदोलन के शहीदों की याद में मोमबत्तियाँ जलाकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे।
साथ ही गौर करने वाली बात यह भी है कि आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना सबसे पहले 9 अगस्त को सामने आई थी, जिससे यह पुष्टि होती है कि यह वीडियो घटना के बाद उठे विरोध प्रदर्शनों से संबंधित नहीं है।
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि बांग्लादेश का वीडियो कोलकाता रेप-मर्डर केस में न्याय की मांग को लेकर निकाले गए मार्च का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Sources
Video by Tamzid Islam Zihan, Dated August 9, 2024
Video by My TV Bangladesh, Dated August 9, 2024
Video by NTV News, dated August 10, 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z