Authors
Claim
मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या किए जाने का वीडियो।
Fact
यह वीडियो मुजफ्फरनगर नहीं, बल्कि ब्राजील का है।
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति को बर्बरतापूर्वक गोली से मारने का वीडियो वायरल है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को मुजफ्फरनगर का बताया जा रहा है। हालांकि जांच में हमने पाया कि यह वीडियो ब्राजील का है।
एक्स पोस्ट (चेतावनी- वीडियो में विचलित करने वाले दृश्य हैं।) में करीब 14 सेकंड के इस वीडियो की शुरुआत में एक व्यक्ति लकड़ी की बेंच पर खड़ा नजर आता है। वीडियो में आगे एक व्यक्ति उसपर लगातार गोली चलाते हुए उसकी ओर बढ़ता है, जिससे वह व्यक्ति खून से लथपथ अवस्था में जमीन पर गिर जाता है। लेकिन फिर भी अपराधी गोलियां चलाना बंद नहीं करता और व्यक्ति के करीब जाकर लगातार गोलियां चलाता है। इस विचलित करने वाले वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया है, “फिल्मी स्टाइल में किया मर्डर सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल वीडियो मुजफ्फरनगर जिले का बताया जा रहा है”
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें यह वीडियो 3 जुलाई 2024 को एक वेरिफ़िएड ब्राजीलियन एक्स अकाउंट पर नजर आया।
जांच में हमें एक ब्राजीलियन पत्रकार के एक्स अकाउंट पर 30 जून, 2024 के एक्स पोस्ट में भी यह वीडियो मिला। कैप्शन में पुर्तगाली में लिखा है, (अनुवाद) “अपराधी ने स्वयं ही मनौस के नोवो एलेक्सियो के करीब “ओल्हाओ” नामक एक व्यक्ति की हत्या करते समय वीडियो रिकॉर्ड किया।”
अब हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। परिणाम में हमें इस घटना से संबंधित कई ब्राजीलियन मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह वीडियो ब्राजील के मनौस शहर में नोवो एलेक्सियो के पड़ोस की है। वीडियो में नजर आ रहा पीड़ित 21 वर्षीय “ओल्हाओ” है, जिसकी हत्या अज्ञात लोगों ने 28 जून 2024 को नोवो एलेक्सियो के करीब एक घर के निर्माण स्थल पर कर दी थी। इन रिपोर्ट्स को यहाँ, यहाँ, यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है।
जांच में आगे हमने पाया कि 10 जुलाई 2024 को मुजफ्फरनगर पुलिस ने बयान जारी कर इस दावे का खंडन किया है और स्पष्ट किया है कि यह घटना मुजफ्फरनगर की नहीं है।
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वायरल वीडियो मुजफ्फरनगर का नहीं, बल्कि ब्राजील का है।
Result: False
Sources
Media Reports.
Clarification from Muzaffarnagar Police.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z