Authors
Claim
यूपी के बहराइच में बुजर्ग पर भेड़िये के हमले का वीडियो।
Fact
नहीं, यह वीडियो बहराइच का नहीं है।
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों के हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ये आदमखोर भेड़िये मवेशियों के अलावा इंसानों पर भी हमले कर रहे हैं। बीते 48 घंटों के भीतर भेड़ियों ने छह लोगों पर हमला किया है। पिछले दो महीने में भेड़िये के हमले में 9 बच्चों समेत 10 लोगों की जाने चली गई है। इन हमलों से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
ज्ञात हो कि बहराइच जिले में इन आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए 5 वन प्रभागों बहराइच, कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ, श्रावस्ती, गोंडा और बाराबंकी की लगभग 25 टीमें लगी हुई हैं। प्रमुख मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव संजय श्रीवास्तव ने इन्हें जिंदा या मुर्दा पकड़ने का आदेश जारी कर दिया है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, बहराइच में बच्चों पर हमला करने वाले छह भेड़ियों का समूह था, जिनमें से चार को पकड़ लिया गया है, बाकि दो भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीमें लगी हुई हैं।
इस बीच ‘बहराइच में भेड़िया का हमला’ लिखा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक वृद्ध सड़क से गुजरता दिख रहा है, जिसपर एक जानवर झाड़ी से निकलकर हमला कर देता है। इस वीडियो को बहराइच में भेड़िये के हमले का बताते हुए शेयर (आर्काइव) किया जा रहा है।
Fact Check/Verification
बहराइच में भेड़िये के हमले का बताकर शेयर हो रहे वीडियो को गौर से देखने पर हमने पाया कि उसमें नजर आ रहे जानवर पर धारियां और घने बाल हैं। क्योंकि इस तरह की विशेषताएं लकड़बग्घे में पाई जाती हैं, इसलिए हमने वायरल क्लिप में दिख रहे जानवर की तुलना भारत में पाए जाने वाले भेड़िये और लकड़बग्घे की तस्वीरों से की। तुलना करने पर वायरल क्लिप में नजर आ रहा जानवर लकड़बग्घा जैसा प्रतीत हुआ।
अब हमने वायरल क्लिप के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान वायरल क्लिप के लम्बे वर्जन के साथ 7 सितंबर 2021 को ‘द सन’ द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना महाराष्ट्र के पुणे शहर, खेड़ तालुका के खापुर्दी गांव में घटित हुई थी। साथ ही इस पुरानी घटना में हमलावर जानवर को लकड़बग्घा बताया गया है।
जांच में आगे इस घटना की तस्वीरों के साथ प्रकाशित ज़ी न्यूज़ की रिपोर्ट से भी इस बात की पुष्टि होती है कि यह पुराना वीडियो बहराइच नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के पुणे शहर के खापुर्दी गांव का है। रिपोर्ट में बताया गया है कि घटना के बाद घटनास्थल से करीब 28 मील की दूरी पर यह लकड़बग्घा मृत पाया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 2 राहगीरों पर हमला करने से पहले ही जानवर घायल हो चुका था।
संबंधित की-वर्ड सर्च करने पर हमें इस मामले पर सितम्बर 2021 में नवभारत टाइम्स, द इंडियन एक्सप्रेस और मिरर द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स मिलती हैं। नवभारत टाइम्स द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना 6 सितम्बर 2021 की है। रिपोर्ट में जून्नार डिविजन के उप वन संरक्षक जयराम गौड़ा का बयान भी मौजूद है। बयान के मुताबिक, “घटना खेड़ के खापुर्दी गांव के पास हुई। बुजुर्ग के अलावा जानवर ने एक मोटरसाइकिल सवार पर भी हमला किया। बाद में लकड़बग्घा मृत मिला और वह किसी संक्रमण से ग्रस्त था। हो सकता है कि उसने संक्रमण की वजह से हो रही परेशानी से खीझकर लोगों पर हमला किया।’’
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि वीडियो में नजर आ रहे वृद्ध 70 वर्षीय साहूदु तेरोलेमा थे, जो लकड़बग्घे के हमले से घायल हो गए थे। घटना के बाद घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक वाहन की चपेट में आने से लकड़बग्घे की मृत्यु हो गई थी। उप वन संरक्षक (जुन्नार विभाग) श्येकगौड़ा आर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि “वीडियो बनाने वाला व्यक्ति एक थिएटर ग्रुप से था, जो उस इलाके के एक मंदिर में आया था। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने कुछ मिनट पहले ही वहां लकड़बग्घा मौजूद होने की चेतावनी दी थी।”
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि बहराइच में भेड़िये के हमले का बताकर महाराष्ट्र का तीन साल पुराना वीडियो शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Sources
Report published by Sun on 7th September 2021.
Report published by The Indian Express on 13thth September 2021.
Report published by Navbharat Times on 6th September 2021.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z