Authors
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि तारागढ़ मे एक तेंदुए ने कच्ची शराब पी ली.
Fact
तेंदुए द्वारा कच्ची शराब पी लेने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘लोग करने लगे तेंदुए की सवारी’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें अमर उजाला द्वारा 30 अगस्त, 2023 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ, जिसमें वीडियो को देवास जिले के सोनकच्छ का बताया गया है. लेख में यह भी बताया गया है कि तेंदुआ बीमार होने की वजह से ठीक से चल नहीं पा रहा था, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. वन विभाग के अधिकारियों के हवाले से संस्था ने यह भी जानकारी दी है कि 2 वर्ष की आयु का यह तेंदुआ पाचन शक्ति खराब होने की वजह से कमजोर हो गया था. प्राथमिक उपचार के बाद तेंदुए ने भरपेट भोजन किया था. बता दें कि लेख में एक वीडियो रिपोर्ट भी मौजूद है, जिसमें वायरल वीडियो के दृश्य मौजूद हैं. NDTV द्वारा 30 अगस्त, 2023 को प्रकाशित लेख में भी यही जानकारी दी गई है.
उपरोक्त जानकारी के आधार पर सर्च करने पर हमें कई अन्य वीडियो रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं, जिनमें वायरल वीडियो को देवास जिले के सोनकच्छ में बीमार तेंदुए के साथ दुर्व्यवहार का बताया गया है.
पड़ताल के दौरान न्यूज 18 इंडिया द्वारा 2 सितम्बर को प्रकाशित एक लेख मिला। इस रिपोर्ट में चिड़ियाघर के प्रभारी डॉ उत्तम यादव के हवाले से तेंदुए की बीमारी को लेकर जानकारी दी गई है। बतौर रिपोर्ट, डॉ उत्तम यादव ने बताया कि तेंदुए को न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर नामक बीमारी होने की पूरी सम्भावना है, इसलिए वह बकरी की तरह व्यवहार कर रहा था। ABP द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में भी डॉ उत्तम यादव के हवाले से यह बताया गया है कि न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर के चलते ही तेंदुआ गाय के बछड़े की तरह व्यवहार कर रहा था।
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि तेंदुए द्वारा कच्ची शराब पी लेने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में पाचन शक्ति खराब होने और मानसिक बीमारी के चलते तेंदुआ कमजोर हो गया था और अपनी यादाश्त खो चुका था, जिसके बाद वहां उपस्थित लोगों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया.
Result: Partly False
Our Sources
Reports published by Amar Ujala and NDTV
YouTube videos published by Webduniya Hindi and TV9 Bharatvarsh
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in