Authors
Claim:
बिहार में महिला के साथ हुई बदसलूकी की यह हालिया घटना है।
Fact:
दावा गलत है। वीडियो लगभग दो साल पुराना है।
सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ हो रही बदसलूकी का एक वीडियो वायरल है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बिहार में एक बार फिर से जंगलराज की वापसी हो गई है। वीडियो में एक महिला एक व्यक्ति के साथ बाइक पर बैठी नज़र आ रही है। उस दौरान वहां आसपास खड़े कुछ लोग महिला को बाइक से नीचे उतारने का प्रयास करते हैं और उसके साथ छेड़खानी करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को शेयर कर राज्य की मौजूदा सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। इसके बाद एक कीफ्रेम को Yandex रिवर्स सर्च किया। हमें ‘Hindustani Reporter’ के ट्विटर हैंडल से 9 अक्टूबर 2021 को किया गया एक ट्वीट मिला। इसमें वायरल वीडियो मौजूद है। ट्वीट में लिखे कैप्शन के अनुसार, यह वीडियो बिहार के छपरा का है, जहां एक महिला के साथ छेड़खानी की गई थी। आगे बताया गया है कि वीडियो सामने आने के बाद 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 2 लोग फरार चल रहे थे। इससे यह स्पष्ट है कि वीडियो लगभग दो साल से इंटरनेट पर मौजूद है।
पड़ताल के दौरान हमें ‘दैनिक भास्कर’ की वेबसाइट पर दो साल पुरानी एक रिपोर्ट मिली। इसमें वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब मौजूद है। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 27 सितंबर 2021 की है जब बिहार के सारण जिले में सरेराह एक महिला के साथ 6 व्यक्तियों ने छेड़खानी की। इस घटना का वीडियो 5 अक्टूबर को वायरल हुआ। रिपोर्ट में सारण के एसपी संतोष कुमार के हवाले से बताया गया है कि घटना दनियापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मण चौक की है। वीडियो वायरल होने के आठ घंटे के भीतर ही 6 आरोपियों की शिनाख्त कर ली गई। इनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था।
इस घटना को लेकर ‘News18’ ने भी अपनी वेबसाइट पर अक्टूबर 2021 में रिपोर्ट प्रकाशित की थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम राकेश कुमार, अरविंद कुमार, नीतीश कुमार और आमोद कुमार है, जबकि दो अन्य आरोपी गुड्डू राय और धर्मेंद्र कुमार फरार हैं।
बता दें, साल 2021 में बिहार में भाजपा और जदयू गठबंधन की सरकार थी। साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में इस गठबंधन को चुनावी जीत हासिल हुई थी। इसके बाद अगस्त 2022 में दोनों पार्टियों ने एक दूसरे से दूरी बना ली। इसके बाद जदयू को लालू यादव की पार्टी राजद का साथ मिला और नीतीश कुमार ने 10 अगस्त 2022 को आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
यह भी पढ़ें: Fact Check: मणिपुर बीजेपी उपाध्यक्ष और उनके बेटे की तस्वीर गलत दावे के साथ वायरल
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि बिहार में महिला के साथ हुई बदसलूकी का लगभग दो साल पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल। यह घटना उस समय की है जब बिहार में बीजेपी-जेडीयू (एनडीए) गठबंधन की सरकार थी।
Result: False
Our Sources
Tweet by Hindustani Reporter on October 9, 2021
Report Published by Dainik Bhaskar on October 5, 2021
Report Published by News18 on October 5, 2021
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in