Authors
Claim:
यह वीडियो बालासोर के स्टेशन मास्टर मोहम्मद शरीफ का है जिसे सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया।
Fact:
यह दावा भ्रामक है। वीडियो करीब डेढ़ साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें फर्श पर लेटे एक नग्न व्यक्ति को लकड़ी के बल्ले से बेरहमी से पीटा जा रहा है। इसे ओडिशा ट्रेन हादसे से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। दावा किया गया है कि बालासोर ट्रेन हादसे का ‘मुख्य आरोपी’ स्टेशन मास्टर शरीफ पश्चिम बंगाल के एक मदरसे में छिपा हुआ था और उसे सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा। इसमें मौजूद ऑडियो विदेशी भाषा में है। इससे यह संभव है कि वीडियो भारत का नहीं है। इसके अलावा, उस व्यक्ति पर लकड़ी के बल्ले से हमला किया जा रहा है। इससे मदद लेते हुए हमने गूगल पर ‘Naked Man Handcuffed Beaten Wooden Bat’ कीवर्ड को गूगल सर्च किया। इससे हमें KrudPlug.net वेबसाइट पर 3 नवंबर, 2022 को प्रकाशित की गई एक पोस्ट मिली।
इसमें वायरल वीडियो का थोड़ा लंबा और स्पष्ट वर्जन मौजूद है। कैप्शन में लिखा है, ‘हथकड़ी पहनाए गए एक नग्न व्यक्ति को लकड़ी के तख्ते से पीटा गया।’ (Man stripped naked and handcuffed gets beaten with a wooden plank by Cartel)। वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार ये मेक्सिको का वीडियो है।
इसके अलावा, हमने वीडियो के एक स्पष्ट कीफ्रेम को Google लेंस की मदद से खोजा। हमें 9 जून, 2022 की Reddit की एक पोस्ट मिली। इसमें वायरल क्लिप मौजूद है, जिसके साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो में एक चोर को पीटा गया।
इसके अलावा, हमें 30 अक्टूबर, 2021 की Reddit पर एक पोस्ट मिली। इसमें भी वायरल वीडियो मौजूद है। इसके कैप्शन के मुताबिक, “कार्टेल से चोरी करने पर चोर को बल्ले से पीटा गया।”
कई अन्य वेबसाइट पर भी यह वीडियो मौजूद है, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है। यहां दी गई जानकारी के अनुसार, वीडियो मेक्सिको का है। हालाांकि, हम स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं करते हैं। इसके अलावा, बालासोर स्टेशन मास्टर के फरार होने को लेकर किए गए दावे की पड़ताल Newschecker द्वारा पहले भी की जा चुकी है। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।
दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि बहनगा बाजार रेलवे स्टेशन का कोई भी कर्मचारी फरार या लापता नहीं है और हर कोई ओडिशा ट्रिपल-ट्रेन दुर्घटना की जांच में सहयोग कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Fact Check: अल्पसंख्यकों के अधिकारोंं पर पूछे गए सवाल पर पीएम मोदी ने साध ली चुप्पी? अधूरा है ये वीडियो
Conclusion
इस प्रकार यह स्पष्ट है कि बालासोर स्टेशन मास्टर के फरार होने का दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो करीब डेढ़ साल से अधिक पुराना है।
Result: False
Our Sources
Post By KrudPlug.net, Dated November 3, 2022
Reddit Post, Dated June 9, 2022
Reddit Post, Dated October 30, 2021
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in