Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
15 जुलाई से दोपहिया वाहनों पर भी लगेगा टोल टैक्स।
दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगने का दावा फ़र्ज़ी है।
15 जुलाई से दोपहिया वाहनों पर भी लगेगा टोल टैक्स, नहीं देने पर भरना पड़ेगा ₹2000 तक का जुर्माना।

एक्स पोस्ट का आर्काइव यहां देखें।
पढ़ें: इजरायल द्वारा ईरान पर परमाणु हमले की तैयारी के दावे से वायरल हुए वीडियो का यहां जानें सच
वायरल दावे का सच जानने के लिए हमने ’15 जुलाई से दोपहिया वाहनों पर भी टोल टैक्स’ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमने पाया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर वायरल दावे का खंडन किया है।
26 जून 2025 को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है, “कुछ मीडिया हाऊसेस द्वारा दो-पहिया (Two wheeler) वाहनों पर टोल टैक्स लगाए जाने की भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है। ऐसा कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं हैं। दो-पहिया वाहन के टोल पर पूरी तरह से छूट जारी रहेगी। बिना सच्चाई जाने भ्रामक खबरें फैलाकर सनसनी निर्माण करना स्वस्थ पत्रकारिता के लक्षण नहीं है। मैं इसकी निंदा करता हूं।“

जांच के दौरान हमने पाया कि प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक यूनिट ने भी एक्स पोस्ट के जरिये वायरल दावे को फ़र्ज़ी बताया है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने भी एक एक्स पोस्ट के जरिए दो पहिया वाहनों पर टोल टैक्स के दावे को फर्जी बताया है।

जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि 15 जुलाई से दोपहिया वाहनों पर भी टोल टैक्स लगने का दावा फ़र्ज़ी है।
Sources
X post by Nitin Gadkari.
X post by PIB Fact Check Unit.
X Post NHAI
Runjay Kumar
November 29, 2025
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025