Fact Check
फैक्ट चेक: UAE के राष्ट्रीय दिवस का पुराना वीडियो सऊदी अरब में दिवाली मनाए जाने के दावे से वायरल
Claim
सऊदी अरब में मनाई गई दिवाली का वीडियो.
Fact
यह वीडियो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के 52वें राष्ट्रीय दिवस का है.
पूरे देश में दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। अब इसी से जोड़कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 20 सेकंड का एक वीडियो क्लिप और कुछ तस्वीरें वायरल हैं. वीडियो में किसी स्थान पर आतिशबाजी होती दिख रही है और बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों की भीड़ इस नजारे का लुत्फ उठा रही है. इस वीडियो में कुछ पुरुष, शेख जैसे कपड़े पहने और महिलाएं बुर्के में दिख रही हैं.
दावा किया जा रहा है कि सऊदी अरब में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पटाखे जलाकर दिवाली मनाई. एक्स पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “सऊदी अरब में दीपावली. असली वाले मुसलमान धूमधाम से पटाखे फोड़ रहे हैं और उन्हीं के बीज से उत्पन्न नाजायज औलादे भारत में दीपावली के पटाखे से बिलबिला रहे हैं”.
कई अन्य एक्स हैंडल्स से भी यह वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया गया है. पोस्ट्स यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.

Fact Check/Verification
सऊदी अरब में दिवाली मनाए जाने के दावे से वायरल वीडियो की जांच के दौरान हमने वायरल एक्स पोस्ट के कमेंट बॉक्स को खंगाला. इस दौरान हमें देविंद्र पाल सिंह नाम के एक यूजर का रिप्लाई मिला. इस यूजर ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक यूट्यूब शॉर्ट्स लिंक को शेयर करते हुए बताया है कि आतिशबाजी का ये वीडियो दिवाली का नहीं, बल्कि ‘Saudi National Day’ का है.
पड़ताल में पता चला कि ये वीडियो और वायरल वीडियो एक ही है. इससे यह स्पष्ट होता है कि ये वीडियो असल में दिवाली के पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है, जिसे यूजर्स अलग-अलग दावे के साथ शेयर कर रहे हैं.
पड़ताल के दौरान सऊदी अरब में इस तरह से दिवाली मनाने या नेशनल डे मनाने के संबंध में कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें इस वीडियो को शामिल किया गया हो.
कुछ कीवर्ड्स को यूट्यूब पर खोजने के दौरान हमें 3 दिसंबर और 5 दिसंबर 2023 को यूट्यूब पर अपलोड किए गए शार्ट्स मिले. इनके कैप्शन में लिखा है कि यह वीडियो 2023 में UAE के 52वें राष्ट्रीय दिवस का है. शार्ट्स को यहां और यहां देखा जा सकता है. ये वीडियो और वायरल वीडियो दोनों एक ही हैं.
वायरल वीडियो में दिख रहे दृश्यों की तुलना यूट्यूब शार्ट्स के दृश्यों से की गई है, जिसका परिणाम नीचे देखा जा सकता है.

इसके अलावा हमने इंटरनेट पर ‘Happy National Day 2 December’ सर्च किया. इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी से हमें यह पता चला कि 2 दिसंबर को UAE अपना राष्ट्रीय दिवस मनाता है.
वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि वीडियो में दिख रहे एक खंभे पर एक चिड़िया का प्रतीक चिन्ह लगा है और उसके साथ एक नंबर ‘52’ भी लिखा हुआ है. वहां खड़ी एक कार पर UAE भी लिखा हुआ है. इससे स्पष्ट होता है कि ये वीडियो UAE में मनाए गए 52वें नेशनल डे का है.

गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अपना 52वां राष्ट्रीय दिवस 2 दिसंबर, 2023 का मनाया था. दरअसल वीडियो में चिड़िया का जो प्रतीक चिन्ह दिख रहा है, वह एक बाज़ है, जो संयुक्त अरब अमीरात का प्रतीक चिन्ह है.
VPN की मदद से सर्च करने पर हमें ये वीडियो एक टिकटॉक यूजर के अकाउंट पर भी मिला, जिसे 3 दिसंबर 2023 को अपलोड किया गया था.
पढ़ें- क्या पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी अरबपति हैं?

Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट होता है कि 2023 में UAE के 52वें राष्ट्रीय दिवस का पुराना वीडियो सऊदी अरब में दिवाली मनाने के भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
Sources
YouTube Shorts by (UAE VLOGS) Faraz Sandhu
YouTube Shorts by Tanwir Alal
TikTok Video by hamzaalyofficial