Authors
भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश में चुनाव जीतने के बाद से ही मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा जोरों पर थी। 11 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी ने इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए मोहन यादव को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुन लिया है। मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को होगा।
बता दें कि मोहन यादव शिवराज सिंह सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री थे। उन्होंने 2013, 2018 और 2023 में विधानसभा का चुनाव जीता है। अभी वे उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक हैं। मोहन यादव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं।
बीजेपी द्वारा मुख्यमंत्री के लिए उनके नाम की घोषणा किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गयी। आलोचना और बधाइयों के बीच मोहन यादव के कई पुराने वीडियो गलत सन्दर्भ के साथ वायरल होने लगे। इन वीडियो में कहीं मोहन यादव तलवार बाजी करते दिख रहे हैं तो कहीं धमकाते और गाली-गलौज करते हुए। वीडियो को उनके मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Fact Check/ Verification
Video- 1
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है,‘आइए मिलते हैं मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी से…!! हैं न बिल्कुल ऐसे जैसे सोचा था…??’ इस वीडियो में मोहन यादव एक भीड़ के बीच गाली-गलौज करते दिखते हैं। इस X पोस्ट का आर्काइव आप यहाँ देख सकते हैं।
वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स सर्च करने पर हमें भारत एक्सप्रेस द्वारा 30 अक्टूबर 2023 को इस वीडियो प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में वायरल वीडियो के दृश्य को देखा जा सकता है। बतौर रिपोर्ट, यह वीडियो मोहन यादव का ही है, लेकिन उनके मुख्यमंत्री चुने जाने से पहले का है। यह उस समय का वीडियो है जब वे राज्य के शिक्षा मंत्री थे।
Video- 2
वायरल पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘मोदी जी कच्ची गोलियां नहीं खेलते ,ये देखो मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव का जलवा’ इस वीडियो में मोहन यादव मंच से कहते दिख रहे हैं कि ‘… जहाँ से आये हो वहीं गाड़ देंगे।’ इस X पोस्ट का आर्काइव आप यहाँ देख सकते हैं।
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ETV भारत की एक रिपोर्ट मिली जिसे 15 नवम्बर 2023 को प्रकाशित किया। इस वीडियो में वह अभद्र भाषा का प्रयोग करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, इस रिपोर्ट से यह स्पष्ट है कि उनका यह वीडियो उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा से पहले का है।
Video- 3
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि मोहन यादव तलवारबाजी कर रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, ‘मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री नाम है मोहन यादव, जय भवानी।’ इस X पोस्ट का आर्काइव आप यहाँ देख सकते हैं।
कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च करने पर हमें IBC 24 द्वारा दिसंबर 2019 में प्रकाशित एक वीडियो रिपोर्ट प्राप्त हुई। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि विधायक मोहन यादव तलवारबाजी कर रहे हैं। यह वीडियो उस समय का है जब वह राज्य के मंत्री भी नहीं थे।
Conclusion
इस तरह हमारी जांच में यह स्पष्ट हो जाता है कि मोहन यादव के पुराने वीडियोज के साथ भ्रामक दावा वायरल हो रहा है।
Result: Missing Context
Our Sources
Article posted by हम समवेत, dated October 30, 2023
Article posted by ETV भारत , dated November 15, 2023
Video posted by IBC 24, dated December 26, 2019
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z