बुधवार, जून 26, 2024
बुधवार, जून 26, 2024

होमFact CheckFact Check: एमपी का मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद मोहन यादव के...

Fact Check: एमपी का मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद मोहन यादव के पुराने वीडियोज भ्रामक दावे के साथ वायरल

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश में चुनाव जीतने के बाद से ही मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा जोरों पर थी। 11 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी ने इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए मोहन यादव को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुन लिया है। मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को होगा।

बता दें कि मोहन यादव शिवराज सिंह सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री थे। उन्होंने 2013, 2018 और 2023 में विधानसभा का चुनाव जीता है। अभी वे उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक हैं। मोहन यादव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं।

बीजेपी द्वारा मुख्यमंत्री के लिए उनके नाम की घोषणा किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गयी। आलोचना और बधाइयों के बीच मोहन यादव के कई पुराने वीडियो गलत सन्दर्भ के साथ वायरल होने लगे। इन वीडियो में कहीं मोहन यादव तलवार बाजी करते दिख रहे हैं तो कहीं धमकाते और गाली-गलौज करते हुए। वीडियो को उनके मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद का बताकर शेयर किया जा रहा है।

Fact Check/ Verification

Video- 1

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है,‘आइए मिलते हैं मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी से…!! हैं न बिल्कुल ऐसे जैसे सोचा था…??’ इस वीडियो में मोहन यादव एक भीड़ के बीच गाली-गलौज करते दिखते हैं। इस X पोस्ट का आर्काइव आप यहाँ देख सकते हैं।

Courtesy : X/@EkSawalMaiKaru

वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स सर्च करने पर हमें भारत एक्सप्रेस द्वारा 30 अक्टूबर 2023 को इस वीडियो प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में वायरल वीडियो के दृश्य को देखा जा सकता है। बतौर रिपोर्ट, यह वीडियो मोहन यादव का ही है, लेकिन उनके मुख्यमंत्री चुने जाने से पहले का है। यह उस समय का वीडियो है जब वे राज्य के शिक्षा मंत्री थे।

Video- 2

वायरल पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘मोदी जी कच्ची गोलियां नहीं खेलते ,ये देखो मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव का जलवा’ इस वीडियो में मोहन यादव मंच से कहते दिख रहे हैं कि ‘… जहाँ से आये हो वहीं गाड़ देंगे।’ इस X पोस्ट का आर्काइव आप यहाँ देख सकते हैं।

Courtesy: X @961ym

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ETV भारत की एक रिपोर्ट मिली जिसे 15 नवम्बर 2023 को प्रकाशित किया। इस वीडियो में वह अभद्र भाषा का प्रयोग करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, इस रिपोर्ट से यह स्पष्ट है कि उनका यह वीडियो उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा से पहले का है।

Video- 3

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि मोहन यादव तलवारबाजी कर रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, ‘मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री नाम है मोहन यादव, जय भवानी।’ इस X पोस्ट का आर्काइव आप यहाँ देख सकते हैं।

Courtesy : X/@KumaarSaagar

कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च करने पर हमें IBC 24 द्वारा दिसंबर 2019 में प्रकाशित एक वीडियो रिपोर्ट प्राप्त हुई। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि विधायक मोहन यादव तलवारबाजी कर रहे हैं। यह वीडियो उस समय का है जब वह राज्य के मंत्री भी नहीं थे।

Conclusion

इस तरह हमारी जांच में यह स्पष्ट हो जाता है कि मोहन यादव के पुराने वीडियोज के साथ भ्रामक दावा वायरल हो रहा है।

Result: Missing Context

Our Sources
Article posted by हम समवेत, dated October 30, 2023
Article posted by ETV भारत , dated November 15, 2023
Video posted by IBC 24, dated December 26, 2019

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular