Fact Check
विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी के नाम से बने फर्जी X अकाउंट्स को असल मान बैठे सोशल मीडिया यूजर्स
Claim
विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी के हैं ये X हैंडल्स.
Fact
दोनों महिला सैन्य अधिकारियों का कोई आधिकारिक एक्स अकाउंट नहीं है.
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी के नाम से बने X अकाउंट की बाढ़ गई है, जिनपर पोस्ट किए जा रहे कंटेंट को लोग उनका आधिकारिक बयान मानकर शेयर कर रहे हैं.
हालांकि, हमने आपनी जांच में पाया कि ये सभी X अकाउंट्स फर्जी हैं और इसमें से कोई भी ना तो विंग कमांडर व्योमिका सिंह और ना ही कर्नल सोफिया कुरैशी के अकाउंट हैं. पीआईबी ने भी इसका खंडन किया है.
गौरतलब है कि बीते 7 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर हमले की खबर दी थी. यह खबर देने के लिए विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ की दो महिला सैन्य अधिकारी विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी पत्रकारों के सामने आई थी. दोनों ही सैन्य अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में काफी सामरिक अनुभव है.
इस घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया खासकर X पर दोनों ही अधिकारियों के नाम से कई अकाउंट बन गए. जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स इन अधिकारियों के असल अकाउंट मानकर इनके पोस्ट्स को शेयर करने लगे. आप विंग कमांडर व्योमिका सिंह के नाम से बने ऐसे ही कुछ X अकाउंट्स को नीचे देख सकते हैं.


इसी तरह कर्नल सोफिया कुरैशी के नाम से बने X अकाउंट्स को भी आप नीचे देख सकते हैं.

Fact Check/Verification
विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी के नाम से बने इन X अकाउंट की पड़ताल में हमने सबसे पहले विंग कमांडर व्योमिका सिंह के नाम से मौजूद इन X अकाउंट्स को खंगाला. इनमें से कुछ X अकाउंट्स के बायो में फैन अकाउंट और कमेंटरी अकाउंट जैसी चीजें लिखी हुई थी. जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि ये महिला सैन्य अधिकारी के ना तो निजी और ना ही आधिकारिक अकाउंट हैं.


इसी तरह कर्नल सोफिया कुरैशी के नाम से भी बने कुछ X अकाउंट्स के बायो में फैन अकाउंट और कमेंटरी अकाउंट लिखे हुए थे, जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं.


जांच में हमें पीआईबी फैक्ट चेक की तरफ से 10 मई 2025 को किया गया एक X पोस्ट भी मिला, जिसमें उन्होंने कुछ X अकाउंट्स को फर्जी बताते हुए साफ़ लिखा था कि “विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी का कोई आधिकारिक एक्स हैंडल नहीं है”.

इसके अलावा, हमने अपनी जांच में भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह से भी संपर्क किया, उन्होंने भी साफ़ किया कि उनका कोई X अकाउंट नहीं है.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी के नाम से बने X अकाउंट फर्जी हैं. दोनों सैन्य अधिकारियों का कोई आधिकारिक X अकाउंट नहीं है.
Our Sources
X post by PIB fact check on 10th May 2025
Telephonic Conversation with wing commander Vyomika Singh
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z