Fact Check
गहनों की चोरी करने के बाद नरेंद्र मोदी को घर से निकाला गया?

Claim
एक न्यूज़पेपर क्लिपिंग सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है जिसमें लिखा गया है कि नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने कहा है कि मोदी ने संन्यास नहीं लिया, गहनों की चोरी करने के बाद उन्हें घर से निकाला गया था।
सन्यास तभी नही लिया, गहनों की चोरी करने पर घर से निकाले गए थे नरेंद्र मोदी – प्रह्लाद मोदीजी (नरेंद्र मोदी के भाई)।@ajaymaken @digvijaya_28 pic.twitter.com/4lkQFDQeic
— #NYAY FOR INDIA | RAJEEV RANJAN✋ (@rranjaninc) November 23, 2016
Verification
कई बार शेयर की गई ये पोस्ट Newschecker टीम के पास भी पहुंची। अमर उजाला का नाम होने की वजह से खबर को सच माना जा रहा है। हमने सबसे पहले गूगल पर इस खबर को सर्च किया कि क्या किसी दूसरे अखबार या न्यूज चैनल ने इसे प्रकाशित किया या चलाया है। गूगल सर्च में हमें newsX का एक वीडियो मिला जो कि 2014 में डाला गया था इस वीडियो में नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी उनकी नीतियों की आलोचना कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा जिसे फैलाया जा रहा है।
और ढूंढने पर हमें कुछ ताजा लेख भी मिले जिनमें प्रह्लाद मोदी अपने भाई की तारीफ कर रहे हैं और उनकी जीत का दावा भी उन्होंने किया है। नई दुनिया में छपे लेख में लिखा गया है कि प्रह्लाद मोदी का कहना है कि उनका भाई चोर नहीं है, वो एक ईमानदार देशभक्त है।
रिपब्लिक टीवी की वेबसाइट में छपा लेख
अब हमने अमर उजाला की वेबसाइट को खंगालना शुरू किया। क्या वाकई ये खबर अमर उजाला ने प्रकाशित की है? हमारी पड़ताल में सामने आया कि इस तरह की कोई भी खबर अमर उजाला में नहीं छपी है।
जो एक खबर मिली वो थी
नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रह्लाद मोदी ने खोला मोर्चा
फैलाई जा रही ख़बर तथ्यों से परे है। प्रह्लाद मोदी ने अपने भाई नरेंद्र मोदी की आलोचना जरूर की है लेकिन उन्होंने ये कभी नहीं कहा कि उन्हें गहनों की चोरी करने की वजह से घर से निकाला गया था।
Result: False