सोशल मीडिया पर इस हफ्ते कई फर्जी ख़बरें वायरल हुईं। कश्मीर में हुए जी-20 समिट को लेकर एक सड़क की तस्वीर वायरल हो गई। दावा किया गया कि रोशनी से जगमगाती यह तस्वीर मेहमानों के स्वागत के लिए सजाई गई है। बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ। एक जज और वकील की बहस के वीडियो को शेयर कर कहा जाने लगा कि धीरेंद्र शास्त्री की तरफ से बहस करने वाले वकील को जज ने फटकार लगाई। कर्नाटक चुनाव को लेकर अभी भी कई फर्जी दावे वायरल हो रहे हैं। एक पोस्ट के जरिए दावा किया गया कि कांग्रेस ने सरकार बनते ही हिजाब पर लगे बैन को हटा लिया है। केरल को लेकर एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो शेयर करते हुए दावा किया गया कि केरल में एक RSS समर्थक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसी तरह इस हफ्ते कई अन्य ख़बरों पर भी फर्जी पोस्ट शेयर किए गए, जिनका सच इस रिपोर्ट में पढ़ा जा सकता है।

रोशनी से जगमगाती सड़क की यह तस्वीर श्रीनगर की नहीं है
कश्मीर में हुए जी-20 समिट को लेकर एक सड़क की तस्वीर वायरल हो गई। दावा किया गया कि यह तस्वीर कश्मीर के श्रीनगर की है, जिसे मेहमानों के स्वागत के लिए सजाया गया है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

वकील को फटकार लगाते जज का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
सोशल मीडिया पर वकील और एक जज की जोरदार बहस का वीडियो वायरल हो गया। दावा किया गया कि बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री की पैरवी करने वाले वकील को जज ने फटकार लगाई। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने हिजाब से नहीं हटाया बैन, फर्जी दावा वायरल
सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जाने लगा कि कांग्रेस ने कर्नाटक की सत्ता में आते ही हिजाब पर लगे बैन को हटा दिया है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

केरल में हुए नुक्कड़ नाटक के वीडियो को सच मानकर शेयर किया गया झूठा सांप्रदायिक दावा
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया गया कि केरल में समुदाय विशेष के लोगों ने एक आरएसएस समर्थक हिन्दू महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

केरल में हुए विस्फोट का वीडियो पश्चिम बंगाल की पटाखा फैक्ट्री का बताकर वायरल
एक वीडियो को शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि यह पश्चिम बंगाल की अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट का वीडियो है। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in