Fact Check
Weekly Wrap: हरियाणा, उत्तराखंड, कर्नाटक और दिल्ली सहित कई अन्य मामलों पर वायरल हुए टॉप 5 फेक दावों के फैक्ट चेक
बीते 12 मार्च को हरियाणा में बड़ा सियासी घटनाक्रम देखा गया। इस दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित राज्य की मंत्रिमंडल ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। इसके बाद नायब सैनी सूबे के नए मुखिया बनाए गए। इसी बीच मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो, जिसमें वे भावुक होते दिख रहे हैं वायरल हो गया। पोस्ट को शेयर कर दावा किया जाने लगा कि पद जाने के बाद मनोहर लाल खट्टर भावुक हो गए। एक सोशल मीडिया पोस्ट को शेयर करते हुए दावा किया गया कि उत्तराखंड में उपनल के 25 हजार कर्मचारियों ने इस्लाम छोड़ने का फैसला किया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जाने लगा कि उन्होंने अगले जन्म में मुस्लिम धर्म में जन्म लेने की बात कही है। दिल्ली में एक ट्रैफिक पुलिस की कुछ लोगों द्वारा की गई पिटाई का वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ। इसके अलावा, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का एक वीडियो भी सुर्खियों में रहा। वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि राहुल ने मंच पर भगवान बिट्ठल की मूर्ति लेने से मना कर दिया था। हालांकि, हमारी पड़ताल में ये दावे फर्जी साबित हुए।

क्या हरियाणा के सीएम पद से इस्तीफ़ा देने के बाद भावुक हो गए मनोहर लाल खट्टर?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जाने लगा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मनोहर लाल खट्टर भावुक हो गए। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस पर हुए हमले का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल
कुछ लोगों द्वारा एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पिटाई किए जाने का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि दिल्ली में कुछ कट्टरपंथियों ने गाड़ी का चालान करने पर पुलिसकर्मी को पीट दिया। हमारी जांच में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि वे अगले जन्म में मुस्लिम बनना चाहते हैं?
एक वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि वे अगले जन्म में मुस्लिम बनना चाहते हैं। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

क्या उत्तराखंड के 25 हजार उपनल कर्मचारियों ने इस्लाम छोड़ने का किया ऐलान?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया गया कि उत्तराखंड के 25000 उपनल कर्मचारियों ने परिवार सहित इस्लाम छोड़ने का एलान किया है। हमारी जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

नासिक में मंच पर राहुल गांधी ने भगवान विट्ठल की मूर्ति लेने से नहीं किया था इनकार, फर्जी दावा वायरल
सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो को शेयर कर दावा किया कि नासिक में मंच पर राहुल गांधी ने भगवान विट्ठल की मूर्ति लेने से इनकार कर दिया था। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z