Fact Check
Weekly Wrap: राजनीति, सांप्रदायिक और अन्य मामलों से जुड़े टॉप 5 फैक्ट चेक
सोशल मीडिया पर इस हफ्ते लोकसभा चुनाव से संबंधित कई फर्जी दावे वायरल हुए। एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया जाने लगा कि सरकार सभी घरों में फ्री वाई-फाई लगवा रही है। कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना का बताकर एक वीडियो तेजी से शेयर किया जाने लगा। कार सवार लोगों द्वारा सड़क पर चलती एक महिला से चेन छीनने का वीडियो यूपी का बताकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा गया। आगरा की मस्जिद में मिली एक महिला की लाश का मामला सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहा। पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि मस्जिद में मिली लाश हिंदू महिला की थी। एक अन्य पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि भोपाल के कल्याण ज्वैलर्स में बढ़ते तापमान की वजह से एसी फटने से आग लग गई। हालांकि, हमारी पड़ताल में ये दावे फर्जी साबित हुए।

क्या सरकार सभी घरों में लगा रही है फ्री वाई-फाई?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि सरकार सभी घरों में फ्री वाई-फाई लगवा रही है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

प्रेगा न्यूज़ के विज्ञापन का पुराना वीडियो कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना का प्रचार वीडियो बताकर वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया। पोस्ट के जरिए कहा जाने लगा कि यह कांग्रेस द्वारा महालक्ष्मी योजना पर जारी किया गया प्रचार वीडियो है। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

आगरा की मस्जिद में महिला की लाश मिलने की घटना में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल
सोशल मीडिया यूजर्स ने एक तस्वीर को शेयर कर दावा किया कि आगरा की मस्जिद में हिंदू महिला का शव मिला। हमारी जांच में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

महिला से चेन छीनने की कोशिश करते कार सवार का वीडियो यूपी का नहीं है
एक वीडियो को शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में कार सवार ने महिला से चेन छीना। हमारी जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या भोपाल के कल्याण ज्वैलर्स में बढ़ते तापमान के कारण एसी फटने से लग गई आग?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि कल्याण ज्वैलर्स भोपाल में बढ़ते तापमान के कारण एसी फट गया। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z