इस सप्ताह सोशल मीडिया में कई फेक दावे शेयर किए गए। कोरोना वैक्सीन के कथित साइड इफेक्ट से लेकर कई अन्य सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर फेक दावों की भरमार रही। किसान आंदोलन के नाम पर भी कई यूजर्स ने फेक दावे शेयर किए। हमारी टीम ने ऐसे ही कई फेक दावों का फैक्ट चेक किया है।

क्या पुरुषों के लिंग पर लगाया जाएगा कोरोना का टीका?
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के माध्यम से दावा किया गया कि कोरोना वैक्सीन का टीका पुरुषों के लिंग पर लगाया जाएगा। हमारी पड़ताल में वायरल दावा झूठा साबित हुआ।

क्या नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति ने जार्ज फ्लॉयड की बेटी से मांगी माफ़ी?
सोशल मीडिया पर जो विडेन की एक तस्वीर वायरल हो गई। दावा किया गया कि वे अमेरिकी पुलिस की क्रूरता का शिकार हुए अश्वेत व्यक्ति जार्ज की बेटी से माफ़ी मांग रहे हैं। हमारी पड़ताल में वायरल दावा झूठा साबित हुआ।

क्या कोरोना का टीका लगाने से लोग बन रहे हैं जॉम्बी?
एक न्यूज़ चैनल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया था कि कोरोना वैक्सीन लगाने से लोग जॉम्बी बन रहे हैं। हमारी पड़ताल में वायरल दावा झूठा साबित हुआ।

क्या पाकिस्तान में शुरू हुआ मंदिर बनाओ अभियान?
सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया था कि पाकिस्तानी मुस्लिमों ने वहां मंदिर बनाओ अभियान शुरू किया है। हमारी पड़ताल में पता चला कि वायरल हो रहा दावा भ्रामक है।

क्या एक और किसान ने सिंघु बॉर्डर पर तोड़ा दम?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ दावा किया गया था कि कैमरे के सामने प्रदर्शनरत किसान की मौत हो गई। हमारी पड़ताल में वायरल दावा झूठा साबित हुआ।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]