इस सप्ताह सोशल मीडिया पर कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट से लेकर किसान आंदोलन तक कई फेक दावों की भरमार रही। कई राष्ट्रीय मुद्दों से लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह तक कई दावे सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में रहे। हमारी टीम ने इस सप्ताह वायरल हुए ऐसे ही कई टॉप फेक दावों का फैक्ट चेक किया है।

क्या आप नेता सोमनाथ भारती ने की सीएम योगी की तारीफ?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि जेल से छूटने के बाद आप नेता सोमनाथ भारती ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा झूठा साबित हुआ।

क्या वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को बताया वर्ल्ड लीडर?
सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने पीएम मोदी के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए उन्हें वर्ल्ड लीडर बताया है। हमारी पड़ताल में पता चला की वायरल हो रहा दावा झूठा है।

क्या Whatsapp पर रिकॉर्ड की जा रही है लोगों की कॉल?
सोशल मीडिया पर प्राइवेसी को लेकर कई दावे वायरल होते रहते हैं। दावा किया गया था कि भारत सरकार Whatsapp पर की जा रही किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर रही है। हमारी पड़ताल में वायरल हो रहा दावा झूठा साबित हुआ।
पूरा फैक्ट चेक यहाँ पढ़ा जा सकता है।

क्या कोरोना वैक्सीन से दक्षिण अफ्रीकी लोगों को पहुँचाया जा रहा है नुकसान?
सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि कोरोना वैक्सीन दक्षिण अफ्रीकी लोगों के लिए बड़ा ख़तरा बन चुकी है। वहां के लोगों पर चूहों की तरह वैक्सीन का प्रयोग किया जा रहा है जिससे उनका जीवन संकट में है। हमारी पड़ताल में वायरल हो रहा दावा झूठा साबित हुआ।

क्या अयोध्या के बाद अब प्रयागराज में भी तोड़ दी गई मस्जिद?
सोशल मीडिया के कई माध्यमों पर दावा किया गया था कि अयोध्या में मस्जिद तोड़े जाने के बाद अब प्रयागराज में भी मोदी सरकार ने मस्जिद तुड़वा दिया। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]