सोशल मीडिया एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में बीएसएफ जवान ने एक बांग्लादेशी झंडा विक्रेता की पिटाई कर दी.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं, बल्कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका का है, जहां बांग्लादेशी आर्मी ने एक फुटबॉल मैच के दौरान एक झंडा विक्रेता को पीटा था. बाद में बांग्लादेश आर्मी ने उस विक्रेता को करीब एक लाख रुपए का मुआवजा भी दिया था.
वायरल वीडियो 12 सेकेंड का है, जिसमें एक वर्दीधारी बांग्लादेश का झंडा बेच रहे एक शख्स की लाठी से पिटाई कर देता है और वहां मौजूद लोग इस घटना को कैमरे में कैद कर लेते हैं.
इस वीडियो को कई X अकाउंट द्वारा वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है.


Fact Check/Verification
पश्चिम बंगाल में बीएसएफ जवान द्वारा बांग्लादेशी झंडा विक्रेता को पीटे जाने के दावे से वायरल वीडियो की पड़ताल में कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें ढाका पोस्ट के यूट्यूब अकाउंट से 12 जून 2025 को प्रकाशित वीडियो रिपोर्ट मिली.

इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे. 10 जून को बांग्लादेश के ढाका में सिंगापुर और बांग्लादेश के बीच फुटबॉल मैच हुआ था. इसी दौरान गेट नंबर 4 पर कुछ लोगों ने बिना टिकट स्टेडियम के अंदर घुसने की कोशिश की. जिसके बाद सुरक्षा में लगे बांग्लादेशी आर्मी के जवानों ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए लाठीचार्ज किया.
लाठीचार्ज के दौरान ही एक सैनिक ने वहां झंडा बेच रहे एक शख्स पर भी लाठीचार्ज कर दिया. बाद में यह मामला संज्ञान में आने पर बांग्लादेशी आर्मी ने उस व्यक्ति को खोज निकाला और उसका हाल-चाल लिया. इसके बाद उस व्यक्ति को एक लाख बांग्लादेशी टका का मुआवजा भी दिया गया.
इससे जुड़ी रिपोर्ट हमें 11 जून को जमुना टीवी की वेबसाइट पर भी प्रकाशित मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि 10 जून को ढाका के नेशनल स्टेडियम में भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान लाठीचार्ज का शिकार बने झंडा विक्रेता का मामला सामने आने के बाद आर्मी ने झंडा विक्रेता को तत्परता से खोजना शुरू किया. बांग्लादेश आर्मी के लेफ्टिनेंट कर्नल अफ्ज़लुर रहमान चौधरी ने 11 जून को झंडा विक्रेता से मुलाकात की और उससे घटना के लिए खेद व्यक्त किया. इस दौरान आर्मी ने सहानुभूति के तौर पर झंडा विक्रेता को एक लाख टका भी दिया.

इसके अलावा, हमें इससे जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट बांग्लादेशी न्यूज आउटलेट global tv news के यूट्यूब अकाउंट से भी अपलोड की गई मिली. इस वीडियो रिपोर्ट में भी वही सब जानकारी मौजूद थी, जो ऊपर मौजूद है. साथ ही इस वीडियो रिपोर्ट में लाल-उजले रंग के टी-शर्ट में मौजूद उस शख्स को भी देखा जा सकता है, जो बांग्लादेश आर्मी के लाठीचार्ज का शिकार बना था.

Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है पश्चिम बंगाल में बीएसएफ जवान द्वारा बांग्लादेशी झंडा विक्रेता को पीटे जाने के दावे से शेयर हो रहा यह वीडियो, असल में बांग्लादेश की राजधानी ढाका का है, जहां बांग्लादेशी आर्मी ने ढाका के नेशनल स्टेडियम में 10 जून को एक फुटबॉल मैच के दौरान लाठीचार्ज किया था.
Our Sources
Video Report by Dhaka Post on 12th June 2025
Article Published by Jamuna TV on 11th June 2025
Video Report by Global TV News on 12th June 2025
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z