Authors
Claim
लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में परिवार पर हुआ हमला.
Fact
नहीं, वायरल वीडियो बांग्लादेश का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक कार पर हमला करते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान कार में मौजूद लोग छोड़ने की गुहार भी लगाते नजर आ रहे हैं. वीडियो को लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं, बल्कि बांग्लादेश के मयमन सिंह में करीब 4 महीने पहले हुई एक घटना का है.
वायरल वीडियो करीब 4 मिनट का है, जिसमें कुछ लोग एक कार पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कार में एक पुरूष, एक महिला और एक बच्चा मौजूद है. इस दौरान कार में मौजूद लोग छोड़ने की गुहार लगाते भी दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “चुनाव के बाद बंगाल में क्या हो रहा है ,देखिए घबराइये मत ये आप के साथ भी होगा,आज नही तो कल”.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले उसके कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें बांग्लादेशी समाचार आउटलेट आरटीवी न्यूज़ के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट से 7 फरवरी 2024 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला. इस वीडियो में मौजूद बांग्ला हिंदी टाइटल के अनुसार, “3 लोग मयमन सिंह पार्क हमले की घटना में गिरफ्तार”.
इसके अलावा, वीडियो रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि शाहजहाँ नाम का एक व्यक्ति और उसका परिवार बांग्लादेश के मयमनसिंह के वालुका में स्थित अरन्य पार्क देखने गए थे. जहां उन पर पार्क अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर हमला किया गया था. परिवार की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था.
खोजने पर हमें कई अन्य बांग्लादेशी समाचार आउटलेट जैसे एकट्टोर टीवी, जागो न्यूज़ और बांग्लार समय के फेसबुक और यूट्यूब अकाउंट पर प्रकाशित वीडियो रिपोर्ट्स मिलीं.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं, बल्कि बांग्लादेश का है. इस घटना के शिकायतकर्ता और आरोपी दोनों एक ही समुदाय के हैं.
Result: False
Our Sources
Video by Rtv News, dated February 7, 2024
Video by Ekattor TV, dated February 7, 2024
Video by Jago News, dated February 7, 2024
Video by Banglar Somoy, dated February 7, 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z