Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि यह तस्वीर राजस्थान के टोंक ज़िला निवाई तहसील की है, जहाँ 13 साल की पायल जैन को उसी तहसील के रिज़वान अन्सारी ने बलात्कार के बाद ज़िन्दा जला दिया।
सोशल मीडिया पर हाथरस काण्ड के बाद महिलाओं पर अत्याचार से सम्बंधित कई दावे सुर्ख़ियों में हैं। एक तस्वीर के माध्यम से दावा किया गया है कि एक मुस्लिम युवक ने पायल जैन नामक युवती की बलात्कार के बाद हत्या (Rape and murder) कर दी। हत्या के बाद लाश को जलाये जाने का भी दावा किया गया है साथ ही पुलिस की इस मामले पर उदासीनता की बात भी कही गई है। वायरल हो रही तस्वीर राजस्थान के टोंक जिले की बताई जा रही है। राजस्थान में कांग्रेस सरकार होने की वजह से राहुल गाँधी और प्रियंका वाड्रा पर भी निशाना साधा गया है। वायरल दावे का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।
राजस्थान के टोंक में बलात्कार के बाद हत्या किये जाने सम्बन्धी तस्वीर को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया है। ऐसे ही कई अन्य दावों को यहाँ देखा जा सकता है।
युवती की अधजली लाश के साथ यह दावा किया जा रहा है कि तस्वीर राजस्थान के टोंक की है। वायरल तस्वीर के साथ कम्युनल एंगल भी दिया गया है। तस्वीर का सच जानने के लिए सबसे पहले गूगल रिवर्स इमेज की मदद से खोजना शुरू किया। इस दौरान कुछ ऐसे दावे देखने को मिले जहां लोग इस तस्वीर को मध्य प्रदेश का बता रहे हैं।
तस्वीर का सच जानने के लिए ‘मध्य प्रदेश में युवती के साथ रेप’ जैसे कुछ अन्य कीवर्ड्स के माध्यम से खोजने पर NBT हिंदी का एक लेख मिला। लेख को पिछले 30 सितम्बर को ही प्रकाशित किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक धार जिले में एक अज्ञात महिला की अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि अधजली लाश धार जिले के गंधवानी पुलिस स्टेशन स्थित एक प्राइमरी स्कूल के पीछे मिली थी। हालांकि लाश की शिनाख्त नहीं हो पाने का भी जिक्र किया गया है और जांच की बात की गई है।
पड़ताल के दौरान दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट मिली जहां मामले का जिक्र किया गया है। लेकिन महिला की तस्वीर प्रकाशित नहीं की गई है।
वायरल तस्वीर की पड़ताल के दौरान नई दुनिया द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि महिला की शिनाख्त कर ली गई है और प्रारम्भिक जांच में सोहन पुत्र सुकलाल वास्केल निवासी ग्राम उदियापुरा पटेलपुरा और उसके साथियों पर शक जताते हुए हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला कम्युनल एंगल का नहीं बनता।
तस्वीर के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए की गई पड़ताल के दौरान एक यूट्यूब लिंक मिला। यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई तस्वीर को ब्लर करते हुए घटना के बारे में बताया गया है।
पड़ताल के दौरान एमपी से संचालित कई स्थानीय समाचार माध्यमों द्वारा इस बात का खुलासा किया गया है कि पुलिस ने महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों युवक सोहन और गोविन्द हैं जो हिन्दू हैं।
मामले की तह तक जाने के लिए हमने धार के पुलिस कप्तान से संपर्क किया। उन्होंने साफ़ किया कि महिला की हत्या में कोई साम्प्रदायिक एंगल नहीं है। सोशल मीडिया में गलत जानकारी शेयर की जा रही है।
सोशल मीडिया पर युवती की अधजली लाश राजस्थान की नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के धार जिले की है। सोशल मीडिया पर तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है।
Result- Misleading
Sources
Dainik Bhaskar-https://www.bhaskar.com/local/mp/indore/gandhwani/news/unknown-womans-dead-body-found-behind-primary-school-127764768.html
Nai Duniya-https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/dhar-identification-of-a-dead-body-case-registered-for-murder-6442778
NBT- https://navabharat.com/posts/Unknown-woman-found-half-dead%20body
Police Verification-
Local News Sources
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)