Authors
A rapid increase in the rate of fake news and its ill effect on society encouraged Nupendra to work as a fact-checker. He believes one should always check the facts before sharing any information with others. He did his Masters in Journalism & Mass Communication from Lucknow University.
Claim
9 जून को खेले गए विश्व कप मैच में भारत के ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद लंदन की सड़कों पर भारतीय फैन्स ने भोजपुरी गाने पर नाचते हुए मनाया जश्न
Verification
भारत–ऑस्ट्रेलिया के मैच में ऑस्ट्रेलिया की हुई करारी हार के बाद एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया की हार चर्चा में थी वहीं दूसरी तरफ एक वीडियो भी सुर्ख़ियों में था। वायरल हुए इस वीडियो में देसी और विदेशी फैंस भोजपुरी गाने ‘लगावेलू जब लिपिस्टिक’ पर नाचते हुए देखे जा सकते हैं। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये नजारा लंदन की सड़कों पर भारत की जीत के बाद देखा गया। वीडियो को ये लेख लिखे जाने तक 10 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका था साथ ही बड़ी संख्या में इसे शेयर भी किया जा रहा है।
लो करवा लो वर्ल्ड कप लंदन में !
“एक बिहारी सब पे भारी“ #WorldCup2019 #ICCWorldCup2019 @PawanSingh909 @nirahua1 @ManojTiwariMP pic.twitter.com/I4nf47gQJ4— काजल पाण्डेय (@KajalPandeyIND) June 13, 2019
लो करवा लो वर्ल्ड कप लंदन में
फिरंगियों की भी कमरिया हिलवा दी
pic.twitter.com/4ta48zpoKC— Gentleman (@Aammiittji) June 13, 2019
Lo aur karvalo World Cup London mein
#AUSvPAK #PAKvAUS #PAKvsAUS pic.twitter.com/87n8djq5Br— Yogesh Hardasani (@yogjan15) June 12, 2019
People dancing to “Lollipop lagelu” on the streets of London is the best thing I’ve ever seen in a long time!#CWC19 pic.twitter.com/WbeeMcC0Cn
— Darshan Pania (@i_m_Pania) June 13, 2019
London bna Boring Road Patna.
Aur krwa lo World Cup London me. #CWC19 #Bihar #AUSvPAK pic.twitter.com/bQXBuFFzU4— Abhay Anand (@ABHAY_1987) June 12, 2019
इस वीडियो के हर फ्रेम को ध्यान से देखने के बाद हमें इसमें दिखाई दे रहे डीजे ट्रक पर कुछ लिखा हुआ दिखा। जब हमने इसे ज़ूम किया तो पता चला कि इस पर ‘बर्लिन इंडियावाले’ लिखा था।
हमने इस नाम को गूगल किया तो फेसबुक पर इसी नाम का एक फैन पेज हमें मिला। इस पेज को खंगालने के बाद हमें पता चला कि जर्मनी की राजधानी बर्लिन में हर साल एक कल्चरल फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है जिसमें यहां रहने वाले भारतीय भी पिछले 5 सालों से हिस्सा ले रहे हैं। यूट्यूब से हमें इस साल हुए इस फेस्टिवल के वीडियो मिले जिनमें से एक वायरल हो रहा वीडियो भी था। इस वीडियो को Indian Berliner नाम के यूजर ने शेयर किया है जिसमें उन्होंने लोकेशन को भी टैग की है। इस वीडियो को 25 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
Tools Used
- Google Search
- Facebook Search
- YouTube
- InVID
Result- False
Authors
A rapid increase in the rate of fake news and its ill effect on society encouraged Nupendra to work as a fact-checker. He believes one should always check the facts before sharing any information with others. He did his Masters in Journalism & Mass Communication from Lucknow University.