Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा के बाद उसकी पत्नी मुशाल मलिक ने मदद की गुहार लगाई है.
25 मई, 2022 को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट स्थित एनआईए की विशेष अदालत (NIA special court) ने कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मालिक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. Jammu Kashmir Liberation Front (JKLF) नामक अलगाववादी संगठन के प्रमुख, मलिक ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया था, जिसके बाद अदालत ने उसे मौत की सजा ना सुनाकर उम्रकैद की सजा सुनाई थी. पाकिस्तान ने भारत के इस फैसले का विरोध किया है. मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक (Mushaal Hussein Mullick) ने भी ट्वीट कर अपने पति का समर्थन किया.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया कि यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा के बाद उसकी पत्नी मुशाल मलिक ने मदद की गुहार लगाई.
यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा के बाद उसकी पत्नी मुशाल मलिक द्वारा मदद की गुहार लगाने के नाम पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो पिछले कई सालों से इंटरनेट पर मौजूद है.
Jk Latest नामक पेज द्वारा 29 अप्रैल, 2019 को ‘Yasin #Malik wife. Crying in front of media. (हिंदी अनुवाद: यासीन मलिक की पत्नी. मीडिया के सामने रोती हुई.) इस पोस्ट में वायरल वीडियो को देखा जा सकता है. इसी प्रकार Faheem Mushtaq नामक यूजर द्वारा भी 21 अप्रैल, 2019 को यही वीडियो शेयर किया गया था.
‘مشال حسین ملک رونا (हिंदी अनुवाद: मुशाल हुसैन मलिक रोते हुए)’ कीवर्ड को यूट्यूब पर ढूंढने पर हमें inKhabar (India News) द्वारा अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ.
inKhabar द्वारा 24 अप्रैल, 2019 को अपलोड किये गए इस वीडियो के शीर्षक, ‘Kashmir separatist leader Yasin Malik’s wife Mushaal Hussein Mullick press conference in Lahore (हिंदी अनुवाद: कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की)’ के अनुसार, वीडियो में दिख रही महिला मुशाल मलिक ही हैं.
‘mushaal Hussein Mullick press conference’ कीवर्ड को गूगल पर सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो का एक दूसरा वर्जन प्राप्त हुआ.
हमें Lahore News HD द्वारा 21 अप्रैल, 2019 को प्रकाशित वीडियो प्राप्त हुआ. बता दें कि यह वीडियो मुशाल मलिक द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के वायरल वीडियो का लंबा वर्जन है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा के बाद उसकी पत्नी मुशाल मलिक द्वारा मदद की गुहार लगाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो साल 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
Our Sources
YouTube video published by inKhabar on 24 April, 2019
YouTube video published by Lahore News HD on 21 April, 2019
Facebook posts from April, 2019
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
JP Tripathi
May 4, 2025
Komal Singh
May 1, 2025
Komal Singh
April 26, 2025