Authors
Claim
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पोस्ट में लिखा है कि “बंटोगे तो कश्मीर की तरह कटोगे। एक रहोगे तो गुजरात की तरह काटोगे।”
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा दिया था। आगामी झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भी इस नारे से सियासत गरमाई हुई है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दोहराया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा ‘पहले बंटे थे तो कटे थे, अब एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।’ भाजपा ने योगी आदित्यनाथ के इस नारे का विरोध नहीं किया है, लेकिन उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस बयान से किनारा कर लिया है। उन्होंने कहा कि किसी की कही गई बात को पार्टी का नारा नहीं माना जा सकता है।
इस बीच योगी आदित्यनाथ के एक्स हैंडल से किया गया पोस्ट बताकर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। 12 नवंबर 2024 की तारीख लिखे इस कथित एक्स पोस्ट में लिखा है, “बटोगे तो कश्मीर की तरह कटोगे ! एक रहोगे तो गुजरात की तरह काटोगे ! अब तय कर लो कटना है! या फिर काटना है!”
दावे की पड़ताल के लिए हमने की-वर्ड सर्च कर योगी आदित्यनाथ द्वारा किये गए ऐसे एक्स पोस्ट की जानकारी खोजी। इस दौरान हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जो इस दावे की पुष्टि करती हो कि योगी आदित्यनाथ ने ऐसा पोस्ट किया है। हालाँकि, चुनावी माहौल के बीच अगर वे ऐसी कोई पोस्ट करते तो उसपर विवाद या विपक्ष की प्रतिक्रिया जरूर होती।
वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट पर पोस्ट की तारीख 12 नवंबर 2024 है। अब हमने योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक एक्स हैंडल को खंगाला। इस दौरान हमें उनके एक्स हैंडल से 12 नवंबर का इस तरह का कोई पोस्ट नहीं मिला।
जांच में आगे हमें इंटरनेट आर्काइव्स और वे बैक मशीन पर भी योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक एक्स हैंडल से किये गए ऐसे किसी एक्स पोस्ट के सबूत नहीं मिलते हैं।
गौर से देखने पर हमें इस पोस्ट में नजर आ रहा फॉन्ट आम पोस्ट की तुलना में बड़ा नजर आता है, जिससे हमें इसके फ़र्ज़ी होने का शक होता है।
वायरल स्क्रीनशॉट पर ‘Made with pikaso.me‘ का वॉटरमार्क भी लगा हुआ है। जांच में पता चलता है कि यह वेबसाइट स्क्रीनशॉट तैयार करने के लिए इस्तेमाल होती है। जिससे स्पष्ट हो जाता है कि वायरल स्क्रीनशॉट को pikaso.me की मदद से तैयार किया गया है।
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘बंटोगे तो कश्मीर की तरह कटोगे, एक रहोगे तो गुजरात की तरह काटोगे’ लिखा कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है। वायरल स्क्रीनशॉट फ़र्ज़ी है।
Result: False
Sources
X handle of Yogi Adityanath.
Internet Archive and Wayback Machine
Pikaso.me
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z