Authors
Claim
योगी आदित्यनाथ और हेमा मालिनी ने किया डायबिटीज से छुटकारा पाने की दवा का प्रचार.
Fact
यह वीडियो एडिटेड है और इसमें मौजूद ऑडियो एआई जेनरेटेड है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी और अभिनेता अक्षय कुमार मधुमेह यानी डायबिटीज से छुटकारा पाने वाली एक दवा का प्रचार करते नजर आ रहे हैं.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो एडिटेड है और इसमें मौजूद ऑडियो एआई जेनरेटेड है. इसे अलग-अलग न्यूज चैनलों पर चले हिस्से को एक साथ मिलाकर, उसमें अलग से फर्जी ऑडियो जोड़कर तैयार किया गया है.
वायरल वीडियो स्पॉन्सर्ड पोस्ट के रूप में Grace Grasia नामक फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया था. वीडियो में आजतक के एंकर सुधीर चौधरी, न्यूज नेशन की एंकर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मथुरा सांसद हेमा मालिनी और फिल्म स्टार अक्षय कुमार डायबिटीज से छुटकारा पाने वाली दवा का प्रचार करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ एक लिंक भी मौजूद है, जहां क्लिक करने पर एक अन्य वेबसाइट खुलती है. (हालांकि इस स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिंक को हम यहां संलंग्न नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि उसका लिंक किसी और वेबसाइट पर जाकर खुलता है. साथ ही यह स्पॉन्सर्ड पोस्ट, उक्त अकाउंट के फीड में भी नहीं दिखता है.) इसलिए हमने 3 जनवरी, 2023 को पूरे पोस्ट की स्क्रीन रिकॉर्डिंग की है, जिसे नीचे देखा जा सकता है.
वीडियो में सबसे पहले सुधीर चौधरी यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि “इस दवा ने पिछले कुछ महीनों में एक लाख से अधिक भारतीय नागरिकों के डायबिटीज को ठीक किया है और इससे 48 घंटों में ब्लड में सुगर का लेवल सामान्य हो जाएगा.” इसके बाद न्यूज नेशन की एंकर यह कहती हैं कि “भारतीय वैज्ञानिकों ने डायबिटीज से छुटकारा पाने के लिए यह दवा खोजी है.”
आगे के हिस्से में योगी आदित्यनाथ कहते हैं, “पिछले 20 वर्षों में मैं मधुमेह से पीड़ित था, लेकिन इस दवा ने सिर्फ तीन दिनों में मुझे ठीक कर दिया है.” इसके बाद हेमा मालिनी भी यही दोहराती हैं कि “20 वर्षों के मधुमेह को इस दवा ने तीन दिनों में ठीक कर दिया और मेरा सुगर लेवल सामान्य हो गया.” अंत में अक्षय कुमार भी यह कहते हैं कि “इस दवा की दो खुराक ने मुझे डायबिटीज होने से बचा लिया.”
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान वीडियो को पूरा देखने और सुनने पर पाया कि योगी आदित्यनाथ, हेमा मालिनी और अक्षय लगभग एक ही तरह की बातें कह रहे हैं, यानी सभी के स्क्रिप्ट लगभग एक ही जैसे हैं.
अपनी जांच को बढ़ाते हुए हमने सबसे पहले योगी आदित्यनाथ वाले हिस्से को खंगाला. इस दौरान हमें इससे जुड़ा वीडियो एबीपी न्यूज के यूट्यूब अकाउंट पर मिला, जिसे 23 मार्च 2024 को अपलोड किया गया था.
वायरल वीडियो वाला उक्त हिस्सा एबीपी न्यूज के इस वीडियो से मेल खा रहा था. इस वीडियो में योगी आदित्यनाथ का इंटरव्यू मौजूद था. उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा के 400 पार के लक्ष्य, परिवारवाद, कानून और अयोध्या समेत कई मुद्दों पर अपनी बातें रखी थी. लेकिन उन्होंने कहीं भी किसी दवा का प्रचार या मधुमेह पीड़ित होने जैसा ज़िक्र नहीं किया था.
इस दौरान हमने यह भी पाया कि असल वीडियो में योगी आदित्यनाथ का जो ऑडियो और वोयस टोन है, वह वायरल वीडियो से पूरी तरह अलग है.
हमें अपनी जांच में टाइम्स ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट भी मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि योगी आदित्यनाथ का डीपफेक वीडियो शेयर करने पर लखनऊ पुलिस के साइबर सेल के इंस्पेक्टर ने उक्त हैंडल Grace Grasia पर अलग-अलग धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, डीपफेक वीडियो में योगी आदित्यनाथ को डायबिटीज से छुटकारा पाने वाली कथित दवा “ॐ नमः शिवाय” का प्रचार करते हुए दिखाया गया था.
हमने मिसइनफार्मेशन कॉम्बैट एलायंस की डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU), जिसका न्यूजचेकर भी हिस्सा है, से संपर्क किया. उन्होंने योगी आदित्यनाथ के ऑडियो को अलग-अलग एआई टूल से जांचा तो पाया कि इसमें मौजूद ऑडियो एआई जेनरेटेड है. आप नीचे इनके रिजल्ट्स को देख सकते हैं.
इसके बाद हमने वायरल वीडियो में मौजूद हेमा मालिनी वाले क्लिप की पड़ताल की. वीडियो में दिख रहे दृश्यों की मदद से कीवर्ड सर्च करने पर हमें इससे जुड़ा वीडियो एबीपी न्यूज के ही यूट्यूब अकाउंट से 17 फ़रवरी 2024 को लाइव किया गया मिला.
इस वीडियो में हेमा, एबीपी न्यूज के कार्यक्रम ‘नाश्ते पर नेताजी’ में हिस्सा ले रही थी और पत्रकार मनोज्ञा लोइवाल के सवालों का जवाब दे रहीं थीं. कार्यक्रम में उन्होंने मथुरा के विकास, पारिवारिक संबंध, खानपान, फिल्म, उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर बात की थी. उन्होंने वीडियो में कहीं भी किसी दवा का प्रचार नहीं किया और ना ही यह कहा कि किसी दवा के खाने से उनका मधुमेह ठीक हो गया.
DAU ने इस ऑडियो की भी पड़ताल की है. एआई डिटेक्शन टूल्स ने इस क्लिप के भी एआई जेनरेटेड होने के संकेत दिए हैं.
हमने अपनी जांच में अक्षय कुमार वाले हिस्से की भी पड़ताल की. इस हिस्से को देखने पर हमने पाया कि अक्षय कुमार ने उक्त इंटरव्यू हिंदुस्तान टाइम्स को दिया था. संबंधित कीवर्ड्स को गूगल सर्च करने पर हमने पाया कि यह वीडियो हिंदुस्तान टाइम्स के यूट्यूब अकाउंट पर 29 सितंबर 2019 को अपलोड किया गया था.
इस वीडियो में अक्षय ने स्पोर्ट्स, फिल्म और बॉलीवुड समेत अनेक मुद्दों पर बातें की थी. इस दौरान उन्होंने फिल्म में आने से पहले की जिंदगी के बारे में भी बातें की थी. लेकिन उन्होंने कहीं भी यह नहीं कहा कि उन्हें किसी दवा ने मधुमेह पीड़ित होने से बचा लिया.
हमें अपनी जांच में DAU की तरफ से इस ऑडियो का भी विश्लेषण मिला. हिया (Hiya) और इलेवन लैब्स स्पीच ने काफी हद तक इसके एआई जेनरेटेड होने की संभावना जताई है.
हालांकि, हम आजतक एंकर सुधीर चौधरी और न्यूज नेशन की एंकर का असल वीडियो खोज पाने में असफल रहे. लेकिन वीडियो देखने से यह साफ़ प्रतीत होता है कि सुधीर चौधरी का वीडियो उनके कार्यक्रम ब्लैक एंड व्हाइट से लिया गया है.
उपरोक्त सभी ऑडियो की तरह DAU ने इन दोनों ऑडियोज को जांचा तो पाया कि दोनों ऑडियो एआई जेनरेटेड हैं.
हमने अपनी जांच में आजतक और न्यूज नेशन से भी संपर्क करने की कोशिश की है. उनका जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि डायबिटीज से छुटकारा पाने वाली दवा का प्रचार करते योगी आदित्यनाथ, हेमा मालिनी और अक्षय कुमार का फर्जी वीडियो, सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.
Result: Altered Video
Our Sources
Video Available on ABP news Youtube account on 23rd March 2024
Video Available on ABP news Youtube account on 17th Feb 2024
Video Available on HT Youtube account on 29th Sep 2019
Analysis from DAU on Viral Audio
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z