Claims-
सूत्रों से पता चला है कि ताहिर हुसैन का भतीजा जाहिर हुसैन दंगा करने के लिए हथियारों के भारी-भरकम जखीरे के साथ अपने घर में तैयार है। इसको तुरंत गिरफ्तार किया जाये।
Verification–
दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में हुई हिंसा की चर्चा इन दिनों देश के कोने-कोने में हो रही है।
ऐसे में बुधवार से मीडिया पर ताहिर हुसैन का नाम सुर्खियों में है। दावा है कि हिंसा को हवा देने में आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन संलिप्त है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ताहिर हुसैन से संबंधित दावों का ताँता लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ बैठे हुए एक युवक की तस्वीर खूब वायरल हो रही है।
तस्वीर शेयर करने वाले यूजर का दावा है कि हथियारों के साथ बैठा युवक ताहिर हुसैन का भतीजा जाहिर हुसैन है।
सोशल मीडिया पर वायरल क्लेम प्राप्त होने पर हमने अपनी पड़ताल शुरू की जहां सबसे पहले वीडियो को गूगल पर खोजना शुरू किया।
इस दौरान सबसे पहले एक ट्वीट प्राप्त हुआ। ट्वीट में तस्वीर वाले युवक को भविष्य का सांसद बताया गया है।
गूगल पर बारीकी से खोजने पर पता चला की कुछ समय पहले इस वायरल तस्वीर का फैक्ट चेक हमारी ही टीम ने किया था।
तेजस्वी सूर्या की एक तस्वीर आजकल वायरल हो रही है जिसमें उन्हें कई सारे हथियारों के साथ बैठा दिखाया गया है। Investigation भाजपा की तरफ से इस बार के लोकसभा चुनावों में सबसे कम उम्र के प्रत्याशी तेजस्वी सूर्या को बेंगलुरु साउथ से टिकट मिलने के बाद से ही वो
लेख के मुताबिक तस्वीर में हथियारों के साथ दिखने वाला युवक बेंगलुरु साउथ से सांसद तेजस्वी सूर्या है। लेख के मुताबिक उक्त तस्वीर साल 2019 में इस बात को लेकर सुर्खियों में थी कि भाजपा उन्हीं लोगों को बढ़ावा देती है जिनका आपराधिक इतिहास होता है।
इस तरह के वायरल हो रहे दावे पर तेजस्वी सूर्या ने स्वयं ट्वीट किया था। उन्होंने वायरल तस्वीर में आयुध पूजा की बात करते हुए वायरल दावे का खंडन भी किया था। असल में यह तस्वीर फसलों को काटने वाले औजारों की पूजा के समय की है।
इन सभी तथ्यों को परखने पर पता चला कि वायरल तस्वीर ताहिर हुसैन के भतीजे की नहीं बल्कि बेंगलुरु साउथ से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या की है। इन दिनों इसे हिंसा को हवा देने के लिए भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Tools Used
Google Search
Reverse image search
Result- False
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)