Claim–
उत्तर प्रदेश के एक गांव में जेसीबी मशीन से कुचलकर गाय की हत्या की गई, वीडियो भी बनाया।
अति संवेदनशील,,, मार्मिक,, JCB मशीन द्वारा गौ हत्या।
इस दरिंदे पर कठोर कार्यवाही हो। @narendramodi @AmitShah @myogiadityanath @dgpup @Uppolice @ChiefSecyUP @UPGovt @CMOfficeUP https://t.co/YJ5oFPSnrm— Shyam Pancharia BJP (@Shyampancharia) November 22, 2019
Verification–
Shyam Pancharia BJP नामक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो रिट्विट किया गया है। इस वीडियो को लेकर दावा किया गया है कि यह यूपी के एक गांव का है लेकिन गांव के बारे में पता नहीं है। पोस्ट मे @narendramodi @AmitShah @myogiadityanath
आदि को टैग किया गया है।
हमनें इस ट्वीट में शेयर किए वीडियो को लेकर खोज शुरू की। गूगल में कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोज की तो हमें यूट्यूब पर एक मराठी खबर में यह वीडियो देखने को मिला। वीडियो में जानकारी दी गई है कि एक बैल की क्रूरता से जेसीबी मशीन चलाकर हत्या की गई। यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स, बैल के साथ इस तरह की क्रूरता करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि यह पता नहीं चला है कि यह कहां का है लेकिन वीडियो में मराठी बोलने की आवाज आ रही है इसलिए पश्चिमी महाराष्ट्र के किसी गांव का होने का अंदाजा लगा।
वहीं हमें जी 24 तास नामक चैनल की खबर का वीडियो देखने को मिला। इसमें बताया गया है कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं जेसीबी चलाने वाले लोग मराठी भाषा में बात करते सुनाई दे रहे हैं। इसलिए मामला महाराष्ट्र का लगता है लेकिन किस गांव का है इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है।
खोज जारी रखने पर हमें मुंबई तक की खबर में वीडियो और घटना के बारे में जानकारी मिली। खबर के अनुसार महाराष्ट्र के पुणे जिले के इंदापुर में दो लोगों ने एक बैल की JCB से हत्या कर दी। हत्या का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।
दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर इसकी खबर प्रकाशित हुई थी। खबर के मुताबिक घटना 27 अक्टूबर की सुबह 9:30 बजे की है। पुलिस ने इस मामल में रोहित आटोले और भाऊसाहेब खारतोड़े नाम के दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, एक कुत्ते के काटने के बाद से बैल पागल हो गया था और वह लोगों को नुकसान पहुंचा रहा था। उसे पकड़कर कई बार वन में छोड़ने का प्रयास भी हुआ लेकिन वह बार-बार वापस आ कर लोगों को घायल कर रहा था। आखिरकार उसे खत्म करने का निर्णय गांववालों की ओर से लिया गया। जेसीबी से मारने के बाद उसे एक खेत में गाड़ दिया गया।

इससे साफ हुआ की यूपी के किसी गांव में जेसीबी से गाय की हत्या नहीं की गई बल्कि महाराष्ट्र के पुणे जिले के एक गांव में पागल बैल को लोगों ने जेसीबी मशीन से कुचलकर मार डाला। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ अपराध भी दर्ज कर लिया है।
Tools Used
- Twitter Advanced Search
- Google keywords Search
- Youtube Search
Result- Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)