रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

Homeहिंदीक्या पैसों के लालच ने एक बेटे को बना दिया हैवान? अलीगढ़...

क्या पैसों के लालच ने एक बेटे को बना दिया हैवान? अलीगढ़ की घटना को शाहीन बाग के सन्दर्भ में किया गया शेयर

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim
शाहीन बाग प्रोटेस्ट में शामिल होने के 1000 रुपए मिलते हैं इसलिए बेटा अपनी बुजुर्ग मां को कमरे में बंद कर पत्नी के साथ चला गया। 
Verification
CongressMuktBharat टविटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें कुछ लोग बंद कमरे का ताला तोड़ते हैं तो अंदर एक बुजुर्ग महिला नजर आती है वहीं एक महिला उसके पास जाकर जोर से रोने लगती है।
इस वीडियो को लेकर दावा किया है कि बुजुर्ग महिला के बेटे को शाहीन बाग प्रोटेस्ट में शामिल होने पर एक हजार रुपए और शराब की बोतल मिलती है इसलिए अपनी पत्नी के साथ हिंदुत्व के विरोध में नारे लगाने गया था। जब इसका पता महिला की बेटी को पता चला तो उसने अपनी मां को छुड़ाया।
हमने ट्वीट में किए गए दावे की पड़ताल शुरू की। इसके लिए वीडियो से कुछ स्क्रीनशाॅट्स निकाले और गूगल रिवर्स इमेज की सहायता से खोज शुरू की। इस दौरान इसको लेकर कई खबरों के रिजल्ट सामने आए।
इसके अलावा हमें जी न्यूज़ की खबर मिली जिसमें लिखा गया है कि, यूपी के अलीगढ़ के थाना दिल्ली गेट क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी पत्नी के साथ घूमने जाने के लिए अपनी बुजुर्ग मां को घर में बंद कर दिया। वहीं, दस दिनों तक बुजुर्ग महिला बेटे की करतूत के कारण घर में सर्दी का सितम सहते हुए भूख और प्यास से तड़प रही थी। मौके पर पहुंची बेटी ने पड़ोसियों की मदद से घर के दरवाजे पर लगे ताले को तुड़वाया। घर के अंदर का नजारा दिल दहला देने वाला था। जिसने भी यह नजारा देखा, उसकी आंखों से आंसू नहीं रुके।

UP: मां को घर में बंद कर पत्नी के साथ घूमने चला गया बेटा, पुलिस ने दर्ज की FIR

UP Police registered case against a man in aligarh who leave off his old age mother for 10 days | UP: मां को घर में बंद कर पत्नी के साथ घूमने चला गया बेटा, पुलिस ने दर्ज की FIR | Hindi News, यूपी एवं उत्‍तराखंड बुजुर्ग मां की बेटी ने अपने भाई से फोन कर पूछा था कि आप कहां हैं.

वहीं, आज तक की वेबसाइट पर भी यह खबर प्रकाशित हुई है। इसमें लिखा है कि यह मामला अलीगढ़ के शेर खान मोहल्ले का है। बुजुर्ग महिला दस दिनों तक भूखी थी घर में डिब्बे में रखी मिर्च खाकर दिन काट रही थी।

मां को घर में बद कर घूमने निकल गया बेटा, 10 दिन तक भूख से तड़पती रही बुजुर्ग

अलीगढ़ के मोहल्ला शेर खान की घटना, बेटी पहुंची घर पड़ोसियों की मदद से ताला तोड़कर मां को निकाला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक कलयुगी बेटे के अपनी 90 साल की बुजुर्ग मां को घर में बंद कर चले जाने का मामला सामने आया है.

इससे स्पष्ट होता है कि वायरल हो रहे वीडियो का शाहीन बाग से कोई संबंध नहीं है। यह मामला दिल्ली का नही बल्कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है। पत्नी के साथ घूमने के लिए बेटे ने अपनी मां के साथ यह अमानवीय बर्ताव किया था। सोशल मीडिया में इसी वीडियो को शाहीन बाग आंदोलन के संदर्भ में वायरल कर भ्रामकता फैलाई जा रही है।
Sources
Twitter Advanced Search
Google Reverse Image
Result-  Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

JP Tripathi
Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular