Authors
A self-taught social media maverick, Saurabh realised the power of social media early on and began following and analysing false narratives and ‘fake news’ even before he entered the field of fact-checking professionally. He is fascinated with the visual medium, technology and politics, and at Newschecker, where he leads social media strategy, he is a jack of all trades. With a burning desire to uncover the truth behind events that capture people's minds and make sense of the facts in the noisy world of social media, he fact checks misinformation in Hindi and English at Newschecker.
Claim
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को देश की प्रथम महिला बता रहे हैं।
#उत्तराखंड के मुख्यमंत्री
सम्बोधित कर रहे हैँ….
और हमारे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को देश की प्रथम महिला बता रहे हैँ…भाजपा का ज्ञान चरम है…..
बंटाधार सरकार….. pic.twitter.com/OdliQqwaZP— PRIYANKA (@PriyankaIND_) October 6, 2019
Verification
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे यह दावा किया जा रहा है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को देश की पहली महिला कहकर संबोधित किया है। इस वीडियो को सैकड़ों लोगों ने लाइक और शेयर किया है।
हमने सबसे पहले यह जानने का प्रयास किया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कब-कब एक मंच पर आसीन थे और कब-कब त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संबोधन किया है। इसके लिए हमने “राष्ट्रपति कोविंद और त्रिवेंद्र सिंह रावत” कीवर्ड की सहायता से जब Google सर्च किया तो हमें अमर उजाला में प्रकाशित लेख के माध्यम से पता चला कि 4 अक्टूबर, 2019 को IIT रुड़की के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति कोविंद और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दोनों मौजूद थे और चूंकि यह एक शिक्षण संस्थान के दीक्षांत समारोह का अवसर था तो ऐसे में आमतौर पर मुख्यातिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा उपस्थित छात्र और छात्राओं को संबोधित किया जाता है। हमें इस बात का अनुमान हुआ कि वायरल वीडियो IIT रुड़की में हाल ही में आयोजित दीक्षांत समारोह का हो सकता है।
अब IIT रुड़की के दीक्षांत समारोह के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने Google पर अलग-अलग कीवर्ड्स का प्रयोग किया। जिसके बाद हमें कई न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलीं जिनमे राष्ट्रपति कोविंद द्वारा IIT रुड़की के दीक्षांत समारोह में संबोधन और उनकी उपस्थिति का भी पूरा ब्यौरा दिया गया है। इन रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि दीक्षांत समारोह को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने भी संबोधित किया था।
अब चूंकि आजकल मीडिया द्वारा कवर की गई कई भ्रामक खबरों का हमने फैक्ट चेक किया है इसलिए मीडिया रिपोर्ट्स में राष्ट्रपति कोविंद और मुख्यमंत्री रावत के वहां होने का जिक्र होने के बावजूद भी हमने अपनी पड़ताल जारी रखी। अपनी पड़ताल के दौरान हमने जब राष्ट्रपति कोविंद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को खंगाला तो हमें IIT रुड़की के दीक्षांत समारोह में उनके संबोधन के संबंध में कई ट्वीट्स मिले।
Watch LIVE as President Kovind addresses the annual convocation of IIT Roorkee https://t.co/uNujeJ6e4b
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 4, 2019
President Kovind addresses the annual convocation of IIT Roorkee; says in the long-term, our success lies in developing a culture of enterprise and ideas. https://t.co/motS5YCJIJ pic.twitter.com/7m1mqjh4sy
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 4, 2019
IIT Roorkee possesses a rich history and heritage. Many of the alumni of this great institute have been nation-builders in true sense. pic.twitter.com/DY9zBzBdmD
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 4, 2019
It is research, innovation and creative ideas that will help us achieve our national goals as well as address the larger concerns confronting humanity today. pic.twitter.com/VvHnJ92JON
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 4, 2019
Universities could consider adopting ‘Universities Social Responsibility’ or USR on the lines of Corporate Social Responsibility (CSR) pic.twitter.com/gHgn4FXesQ
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 4, 2019
The alumni of IIT Roorkee should contribute to their alma mater. They were fortunate to receive world-class education which was substantially funded by the tax-payer. There is a moral obligation to pay back, and to help those less privileged pic.twitter.com/G5FlcfzGKG
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 4, 2019
We have to take necessary steps to improve the enrolment of our girl students in scientific and technical institutes of higher learning. pic.twitter.com/Px6OM0ei9i
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 4, 2019
Watch LIVE as Watch LIVE as President Kovind addresses the 51st Foundation Day celebrations of the Institute of Company Secretaries of India (ICSI) in New Delhi https://t.co/T4lQhuGM7Z
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 5, 2019
बता दें कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट के माध्यम से शेयर की गई दीक्षांत समारोह की एक तस्वीर में राष्ट्रपति कोविंद, उनकी पत्नी श्रीमती सविता कोविंद, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल की उपस्थिति देखी जा सकती है।
Hon’ble President, Shri Ram Nath Kovind Ji and Hon’ble Minister of HRD, Shri @DrRPNishank Ji attended the convocation ceremony of IIT Roorkee today. CM of Uttrakhand, @tsrawatbjp and Governor of Uttarakhand, Smt @babyranimaurya were also present at the event. pic.twitter.com/kIFvg61HS2
— Ministry of HRD (@HRDMinistry) October 4, 2019
अब यह तो स्पष्ट हो चुका था कि वायरल वीडियो IIT रुड़की के दीक्षांत समारोह का है तो अब हमने सीधा वीडियो की सच्चाई जानने की कोशिश की। अपनी पड़ताल के दौरान जब हमने राष्ट्रपति कोविंद के यूट्यूब चैनल को खंगाला तो हमें इस समारोह से संबंधित दो वीडियो मिले लेकिन दोनों वीडियो में कहीं भी मुख्यमंत्री रावत के संबोधन का वो अंश नहीं मिल पाया जिसे वायरल किया जा रहा है।
जब हमनें “iit roorkee convocation 2019” कीवर्ड की सहायता से यूट्यूब सर्च किया तो हमें दीक्षांत समारोह की कई सारे वीडियो मिले।
इसके बाद मौजूद परिणामों में से जब हमने IIT Roorkee नामक यूट्यूब चैनल के इस वीडियो को देखा तो हमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पूरा भाषण मिल गया।
अब वीडियो को ध्यान से देखा जाए तो हमें यह पता चलता है कि 54 मिनट और 21 सैकेंड पर मुख्यमंत्री रावत ने अपने संबोधन के प्रारम्भ में ही राष्ट्रपति कोविंद का जिक्र किया है और जैसा की आप भी ऊपर वीडियो में स्पष्ट रूप से रावत को यह कहते सुन सकते हैं कि “IIT रुड़की के दीक्षांत समारोह में उपस्थित माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद……..” तो अब यह तो साबित हो चुका था कि रावत ने राष्ट्रपति कोविंद को संबोधित करते हुए वो शब्द नहीं कहें जो वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा है तो अब यह जानने की बारी थी कि आखिर रावत के द्वारा भारत की प्रथम महिला श्रीमती रामनाथ कोविंद कहने के पीछे क्या राज था या क्या सच में रावत ने ऐसा कहा भी था?
अब वायरल वीडियो में किये जा रहे दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो को सुनना जारी रखा। जिसके बाद हमने इसी वीडियो में 54 मिनट 53 सैकेंड पर मुख्यमंत्री रावत द्वारा “देश की प्रथम महिला श्रीमती रामनाथ कोविंद” कहते सुना।
दरअसल जैसा कि आप सबने इसी लेख में ऊपर मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा शेयर की गई तस्वीर में राष्ट्रपति कोविंद की पत्नी श्रीमती सविता कोविंद को देखा, मुख्यमंत्री रावत 54 मिनट और 21 सैकेंड पर राष्ट्रपति कोविंद का संबोधन करने के बाद 54 मिनट 53 सैकेंड पर राष्ट्रपति कोविंद की पत्नी का संबोधन कर रहे हैं और इसलिए उन्होंने देश की प्रथम महिला जो कि राष्ट्रपति की पत्नी को कहा जाता है तथा श्रीमती रामनाथ कोविंद जिसका मतलब रामनाथ कोविंद की पत्नी है, कहा था।
बताते चलें इस संबंध में पुलिस ने वीडियो एडिट कर भ्रामक दावा फ़ैलाने के आरोप में एक युवक पर मुकदमा दर्ज किया है जिसके संबंध में अधिक जानकारी आजतक, अमर उजाला और दैनिक जागरण में प्रकशित खबरों के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
हमारी पड़ताल से यह साबित हो गया कि मुख्यमंत्री रावत ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को देश की प्रथम महिला श्रीमती रामनाथ कोविंद नहीं कहा बल्कि उनका यह संबोधन राष्ट्रपति की पत्नी श्रीमती सविता कोविंद के लिए था और वायरल वीडियो में किया जा रहा दावा भ्रामक है।
Tools Used
- Google Search
- Twitter Advanced Search
- YouTube Search
Result: Misleading
Authors
A self-taught social media maverick, Saurabh realised the power of social media early on and began following and analysing false narratives and ‘fake news’ even before he entered the field of fact-checking professionally. He is fascinated with the visual medium, technology and politics, and at Newschecker, where he leads social media strategy, he is a jack of all trades. With a burning desire to uncover the truth behind events that capture people's minds and make sense of the facts in the noisy world of social media, he fact checks misinformation in Hindi and English at Newschecker.