रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

Homeहिंदीमहिला आयोग की अध्यक्षा ने सोशल मीडिया पर 'सरला ठकराल' की तस्वीर को बताया...

महिला आयोग की अध्यक्षा ने सोशल मीडिया पर ‘सरला ठकराल’ की तस्वीर को बताया ‘सुषमा मुखोपाध्याय, वायरल हुई तस्वीर

Authors

A rapid increase in the rate of fake news and its ill effect on society encouraged Nupendra to work as a fact-checker. He believes one should always check the facts before sharing any information with others. He did his Masters in Journalism & Mass Communication from Lucknow University.

Claim
सुषमा मुखोपाध्याय को याद करते हुए, उनकी पुण्यतिथि पर पहली भारतीय महिला पायलट
 
Verification- 
ट्विटर पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा ने एक महिला की ब्लैक एंड वाइट तस्वीर को शेयर कर दावा किया है कि इनका नाम ‘सुषमा मुखोपाध्याय’ है जो कि भारत की पहली महिला पायलट है। पोस्ट के साथ अपलोड हुई तस्वीर में एक नाम का सिग्नेचर भी उस पर छापा। सिग्नेचर को गौर से देखने पर हमें उसमे अंग्रेजी में सरला  नाम दिखा।
जिसके बाद हमने अपनी पड़ताल शुरू की। इस दौरान गूगल पर तस्वीर को खोजा जहां हमें सबसे पहले indiatimes की वेबसाइट पर प्रकाशित हुआ लेख प्राप्त हुआ। लेख में महिला का नाम सरला ठकराल बताते हुए इन्हें भारत की पहली महिला पायलट बताया है। इस लेख में हमें कहीं पर भी ‘सुषमा मुखोपाध्याय ‘ वाला नाम प्राप्त नहीं हुआ।
इसके बाद गूगल पर तस्वीर के साथ सरला ठकराल लिख कर खोजा जिसके परिणाम स्वरुप हमें कई लेख के लिंक प्राप्त हुए।
इसी बीच India today की वेबसाइट पर भी हमें वायरल तस्वीर ‘सरला ठकराल’ के नाम से प्राप्त हुई। यहाँ पर भी महिला को भारत की पहली महिला पायलट बताया गया है जिन्होंने 1936 में पहिला बार साड़ी पहन कर विमान चलाया था।

The forgotten Indian heroes of the second World War

In the early years of World War 2, the great war began as a European war. However, as the war theatre moved from Europe to Africa and Asia, and after the inclusion of Japan and the United States, the war transformed into the World War in the true sense.

इसके साथ सरला ठकराल की तस्वीर को Delhi Airport ने भी अपने ट्वीट में 29 अप्रैल 2018 को भारत की पहली महिला पायलट बताकर शेयर किया था।
साथ ही साथ ‘प्रसार भारती’ द्वारा किये गए ट्वीट में भी वायरल तस्वीर प्राप्त हुई जहां उन्हें ‘सरला ठकराल’ ही बताया गया है।
बारीकी से खोजने पर India Tv की वेबसाइट पर 7 मार्च 2019 को प्रकाशित लेख में सरला ठकराल की जीवनी प्राप्त हुई। यहाँ उनके जन्म और मृत्यु की तिथि भी प्रकाशित हुई है।

International Women’s Day 2019: हर बंदिशों को तोड़ भारत की इस महिला ने साड़ी पहन उड़ाया प्लेन, बनीं पहली महिला पायलट

International Women’s Day 2019: भारत की पहली महिला पायलट सरला ठकराल की। जिसमें हर बंदिशों को तोड़ते हुए आसमान में उड़ी। साथ ही अपना नाम भी रोशन कर दिया। साल 1936 में सरला ने एयरकॉफ्ट उड़ा कर पहली महिला का खिताब अपने नाम किया।

लेख के मुताबिक विमान के पास खड़ी महिला का नाम सरला ठकराल है जिनका जन्म 15 मार्च 1914 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने साल 1929 में दिल्ली में खोले गए फ्लाइंग क्लब में विमान चालन का प्रशिक्षण लिया था। विवाह के बाद उनके पति ने उन्हें व्यावसायिक विमान चालक बनने का प्रोत्साहन दिया। पति से प्रोत्साहन पाकर सरला ठकराल जोधपुर फ्लाइंग क्लब में ट्रेनिंग लेने लगी थीं। 1936 में लाहौर का हवाई अड्डा ऐतिहासिक पल का गवाह बना जब 21 वर्षीया सरला ठकराल जिप्सी मॉथ नामक दो सीट वाले विमान को उड़ाया था।
लेख के अनुसार ‘सरला ठकराल’ का देहांत 15 मार्च 2008 हुआ था। महिला आयोग की अध्यक्षा ‘रेखा शर्मा ‘द्वारा किया गया 8 जनवरी को भारत की पहली महिला पायलट ‘सुषमा मुखोपध्याय’ की पुण्यतिथि वाला दावा भ्रामक साबित हुआ।
Tools Used 
Google Search
Twitter Advanced Search
Result -Misleading 
  (किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)

Authors

A rapid increase in the rate of fake news and its ill effect on society encouraged Nupendra to work as a fact-checker. He believes one should always check the facts before sharing any information with others. He did his Masters in Journalism & Mass Communication from Lucknow University.

Nupendra Singh
A rapid increase in the rate of fake news and its ill effect on society encouraged Nupendra to work as a fact-checker. He believes one should always check the facts before sharing any information with others. He did his Masters in Journalism & Mass Communication from Lucknow University.

Most Popular