Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
हिंदी
Claim
भारतीय सेना और असम पुलिस के बीच हुई झड़प।

Verification
Younis Baloch नाम के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें पुलिस की वर्दी पहने एक जवान की आर्मी की वर्दी पहने जवान से हाथापाई हो रही है। वीडियो को 10 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
clashes between India Army & Assam police in India Occupied Assam
This is the start of the beginning of the end of India pic.twitter.com/0f822Y4skP
— Younis Baloch (@YouniisBaloch) September 2, 2019
वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि असम पुलिस और भारतीय सेना के बीच झड़प हुई है। वीडियो पर News Nation का लोगो भी देखा जा सकता है। सबसे पहले सवाल उठता है कि क्या असम में इस तरह का कोई मामला सामने आया है? गूगल पर खोजने पर ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया।

लेकिन Google पर जब हमनें ‘Clash between police and army’ जैसे कीवर्ड्स डाले तो सबसे पहले हमारे सामने News Nation का वही वीडियो आया जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। ये वीडियो देखने के बाद पता चला कि झड़प सेना और दिल्ली पुलिस के जवान के बीच हुई थी।

मामला फरवरी 2018, दिल्ली कैंट का है Firstpost पर छपी ख़बर के मुताबिक दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्सटेबल के पद पर तैनात संदीप दिल्ली कैंट थाना से वेरीफिकेशन के सिलसिले में सेना कार्यालय की ओर जा रहे थे। प्रवेश द्वार पर मौजूद जवान ने उन्हें रोक लिया। थोड़ी देर तक दोनों में कहासुनी हुई और कुछ देर बाद कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई।

Tools Used
Result: Misleading
JP Tripathi
July 6, 2019
Rangman Das
August 18, 2023
Arjun Deodia
February 21, 2022