Claim
इस वीडियो में देखिए कि असल में आलू से सोना निकालने वाली बात किसने बोला था |
जानिए वायरल दावा
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। वीडियो क्लिप में प्रधानमंत्री मोदी को आलू के लिए क्लस्टर बनाने तथा आलू से सोना निकालने वाली बात को कहते हुए सुना जा सकता है। दावा है कि आलू से सोना निकालने वाली बात पीएम मोदी ने सबसे पहले कही थी।
फैक्ट चेक
कुछ वर्ष पूर्व चुनावों के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिए गए आलू से सोना निकालने वाले एक कथित बयान को विपक्षियों द्वारा कांग्रेस पर निशाना साधने के लिए खूब इस्तेमाल किया गया था। हालांकि बाद में इस बयान पर मीडिया एजेंसियों ने फैक्ट चेक करके जानकारी दी थी कि राहुल गांधी का यह बयान एडिटेड है। लेकिन इसके बावजूद समय-समय पर राहुल गांधी के इस बयान की चर्चा सोशल मीडिया में होती रहती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की एक वीडियो क्लिप शेयर हो रही है।
इस वीडियो क्लिप की जांच के लिए हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की। हमने सबसे पहले यह खोजा कि राहुल गांधी का आलू से सोना निकालने वाला बयान कब सुर्ख़ियों में आया था। खोज के दौरान हमें राहुल गांधी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर साल 2017 को अपलोड हुआ एक वीडियो मिला। जहां राहुल गांधी, प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए नजर आ रहे हैं कि ऐसी मशीन लगाऊंगा जिसमें एक तरफ से आलू डालो तो दूसरी तरफ से सोना निकलेगा।
यूट्यूब पर अपलोड हुए इस वीडियो के मुताबिक, राहुल गांधी का यह बयान साल 2017 में गुजरात के पाटण जिले में हुई रैली के दौरान का है।
इसके बाद हमने सोशल मीडिया में वायरल हुई क्लिप को खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें बीजेपी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अप्रैल साल 2019 में अपलोड हुआ एक वीडियो मिला। यहाँ पूरा वीडियो देखा जा सकता है।
उक्त वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर व्यंग करते हुए यह कह रहे हैं कि “भाइयों हम ऐसा वादा नहीं करते जिससे जनता बेचैन हो जाये, अन्यथा हमारे देश में ऐसे भी बुद्धिमान लोग हैं जो आलू से सोना बनाने का दावा करते है।” प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी के एडिटेड बयान पर यह व्यंग कर रहे हैं।
पड़ताल के दौरान कई टूल्स और कीवर्ड्स का उपयोग करते हुए हमने वायरल दावे का अध्ययन किया और अपनी पड़ताल में हमने पाया कि वायरल हो रही प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की वीडियो क्लिप एडिटेड है साथ ही क्लिप के साथ किया जा रहा दावा भी गलत है।
Tools Used
- Google Search
- Youtube
Result:Manipulated
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)