Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
हिंदी
Claim
इटावा में गर्भवती दलित महिला के साथ मुस्लिम समाज के युवकों द्वारा बलात्कार व जानलेवा मारपीट। जानकारी के अनुसार थाने में अभी तक पीड़िता की FIR नहीं लिखी गई। महिला जिला अस्पताल में भर्ती है। ग्राम/पोस्ट-रीतौर थाना-इकदिल जिला- इटावा उत्तरप्रदेश पिन -206126
इटावा में गर्भवती दलित महिला के साथ मुस्लिम कौम के युवकों द्वारा बलात्कार व जानलेवा मारपीट
जानकारी अनुसार थाने में अभी तक पीड़िता की FIR नही लिखी गई । महिला जिल्ला अस्पताल में अभी भर्ती है ।
ग्राम/पोस्ट-रीतौर थाना-इकदिल जिला- इटवा,उत्तरप्रदेश
पिन -206126 https://t.co/e7LEGZDbPX— Neelam gupta (@N75875235) September 9, 2019
Verification
ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें एक महिला अस्पताल के बेड पर लेटी हुई है और अपनी आपबीती बता रही है। ट्विटर पर वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि इटावा में गर्भवती दलित महिला के साथ मुस्लिम कौम के युवकों ने बलात्कार के बाद बेरहमी से पीटा है। जानकारी के अनुसार थाने में अभी तक पीड़िता की FIR नहीं लिखी गई। महिला जिला अस्पताल में भर्ती है।
Watch “ईटावा गर्भवती दलित महिला का मुसलमानों ने बलात्कार किया जानलेवा हमला भी किया
दलित संगठन मौन क्यो?” on YouTube https://t.co/rjSChJ8bkN— anirudh rakshit (@anirudh_rakshit) September 10, 2019
ईटावा गर्भवती दलित महिला का मुसलमानों ने बलात्कार किया जानलेवा हमला भी किया दलित संगठन मौन क्यो?
महिला जिल्ला अस्पताल में अभी भर्ती है ।
ग्राम/पोस्ट-रीतौर थाना-इकदिल
जिला- इटवा,उत्तरप्रदेश
पिन -206126Watch Youtube Videohttps://t.co/VULtRI4s7D pic.twitter.com/eIEcyx1hcc
— आफरीन फातिमा ️ (@Afraoo7) September 10, 2019
दरअसल ये वीडियो Afreen Fatima Om नाम की यूट्यूब प्रोफाइल से 9 सितंबर 2019 को अपलोड किया गया था।
वायरल वीडियो से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए हमनें शेयर की जा रहीं पोस्ट्स के बॉक्स को चेक किया जहां हमें मामले पर इटावा पुलिस द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला।
उक्त प्रकरण के संबंध में थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 238/19 अभियोग पंजीकृत किया गया है एवं पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयासरत है ।
— ETAWAH POLICE (@etawahpolice) September 10, 2019
कमेंट में पुलिस के ट्वीट को पढ़ने के बाद हमने इटावा सदर के थानाध्यक्ष समीर सिंह से संपर्क किया उनसे बात करने के बाद पता चला कि यह पूरा मामला आपसी झगड़े का है जो पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ था। लेकिन लोगों को भ्रमित करने के लिए ट्विटर पर इस वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। समीर सिंह ने Newschecker से बात करते हुए साफ़ किया कि इस घटना में कोई भी मुस्लिम युवक शामिल नहीं था।
Tools Used
Result: Misleading
JP Tripathi
July 6, 2019
Rangman Das
August 18, 2023
Arjun Deodia
February 21, 2022